अमरीका में चक्रवात ने मचाई तबाही, 24 की मौत

अमरीका में आए चक्रवात ने ओकलाहोमा शहर के मूर इलाके को बुरी तरह से तबाह कर दिया है. अभी तक 24 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इनमें सात बच्चे हैं. पहले ये संख्या 91 बताई गई थी.

इस चक्रवात ने सबसे ज्यादा तबाही मूर में मचाई हैं. जहां घर और इमारतें हो गए है. इस चक्रवात की गति 321 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और इनमे 120 से ज्यादा लोग और 70 बच्चे शामिल हैं.

सोमवार को आए इस चक्रवात में मूर के 55,000 की आबादी को प्रभावित किया और ये तेज़ हवाओं का सिलसिला करीब 45 मिनट तक जारी रहा. ओकलाहोमा के लेफ़्टिनेंट गवर्नर टोड लैंब का कहना है कि 22 बच्चे मारे गए हैं.

तेज़ हवाओं ने दो स्कूलो को तबाह कर दिया और रिपोर्टों के अनुसार कई बच्चे अभी भी लापता हैं.

ओकलाहोमा के गवर्नर मेरी फ़ेलीन ने इस 'दर्दनाक' दिन बताया है और कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मदद की पेशकश की है.

के लिए ओकलाहोमा के 200 राष्ट्रीय गार्डों और राज्य के बाहर से राहतकर्मियों को बुलाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था, जैसे ही हमने चक्रवात को आते देखा हमने तहखाने में खुद को बंद कर लिया. वो तेज़ होता गया और उसके बाद तो ताला ही टूट गया. वो दरवाज़े को भेदता हुआ आया, कांच और मकान का मलबा हम पर गिरने लगा. हमें लग रहा था कि हम शर्तिया मारे जाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href=" ट्विटर " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>