5 साल के लड़के ने मारी ढाई साल की बहन को गोली

<link type="page"><caption> अमरीका</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130117_us_gun_debate_ss.shtml" platform="highweb"/></link> के केंटकी राज्य में पांच साल के <link type="page"><caption> एक बच्चे ने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130410_child_killing_gun_shot_vr.shtml" platform="highweb"/></link> ढाई साल की अपनी बहन को गोली मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
अधिकारियों का कहना है कि जिस बंदूक से ये हुआ, वह बच्चों के लिए थी. क्रिस्टियन स्पार्क्स को <link type="page"><caption> .22 बोर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130309_internationa_us_gun_school_teachers_sy.shtml" platform="highweb"/></link> की 'क्रिकेट' नाम की यह राइफल उपहार में मिली थी.
दी कंबरलैंड काऊंटी के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को हुई शूटिंग के बाद एक गोली <link type="page"><caption> बंदूक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130211_international_europe_swiss_gun_culture_aa.shtml" platform="highweb"/></link> में ही रह गई थी.
कैरोलीन की मौत को दुर्घटनावश हुई मौत माना जा रहा है. अभी यह साफ नहीं है कि इसके लिए कोई आरोप लगाया जाएगा या नहीं.
गोलीबारी का शौक
अधिकारियों का कहना है कि क्रिस्टियन की माँ जब कुत्तों को खाना खिलाने गईं, उसी समय कैरोलीन को सीने में गोली मार दी गई. जिस बंदूक से गोली मारी गई, वह इस परिवार के बस में बने घर के एक कोने में रखी हुई थी.
ग्रामीण केंटकी राज्य के अधिकारियों और निवासियों के मुताबिक़ छोटी उम्र में शूटिंग करना आम बात है.
कंबरलैंड काउंटी के जज जॉन फ़ैलप्स ने कहा,''केवल ग्रामीण केंटकी में ही नहीं बल्कि ग्रामीण अमरीका में भी शिकार, शूटिंग और मछली मारना एक सामान्य बात है.''
उन्होंने कहा,''इस काउंटी में शायद ही कोई ऐसा घर हो जिसमें बंदूक न हो.''
क्रिस्टियन स्पार्क्स की राइफल कीस्टोन स्पोर्टिंग आर्म कंपनी में बनी हुई थी. कंपनी की वेबसाइट पर शूटिंग रेंज और चिड़ियों और भालू का शिकार करते बच्चों की फ़ोटो लगी हुई है.
यह बंदूक अलग-अलग डिजाइन और गुलाबी, नीले और अन्य रंगों में बेची जाती है.
प्रशंसापत्र
17 साल पुरानी इस कंपनी कहना है कि उसका उद्देश्य युवा निशानेबाजों में बंदूक के सुरक्षित इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना है. कंपनी को लिए प्रशंसापत्र में कुछ अभिभावकों ने कहा है कि वे बच्चों के साथ शूटिंग के लिए जाने के लिए कंपनी के आभारी हैं.
आक्समिक रूप से हुई गोलाबारी की घटनाओं पर नजर रखने वाले और ' डेली कोस' अखबार के लेखक डेविड वाल्डमैन का कहना है कि पिछले तीन दिन में कम से कम तीन युवा भाइयों ने अपनी बहन को गोली मार दी है.
क्रिस्टियन स्पार्क्स के अलावा पश्चिमी अलास्का में मंगलवार को पांच साल की एक बच्ची को उसके आठ साल के भाई ने गोलीमार कर हत्या कर दी. वहीं वॉशिंगटन के पास आबर्न में गुरुवार को सात साल के एक बच्चे ने नौ साल की अपनी बहन के पैर में गोली मार दी थी.
केंटकी के डेमोक्रेटिक नेता रॉबर्ट डैमरान ने कहा,''केवल बंदूक ही क्यों ? उन अन्य चीजों के बारे में बात क्यों नहीं होती जो बच्चों को खतरों में डालती हैं?''












