महिला का कार पार्किंग वीडियो हुआ वायरल

बेलफास्ट की एक सड़क पर कार पार्क करती महिला का वीडियो <link type="page"><caption> इंटरनेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/12/121228_china_internet_vr.shtml" platform="highweb"/></link> पर मशहूर हो गया है और <link type="page"><caption> यू-ट्यूब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130404_youtube_acapella_alaa_wardi_da.shtml" platform="highweb"/></link> पर इसे लगभग दस लाख हिट मिल चुके हैं.
इस वीडियो में एक महिला ड्राइवर को शहर के होलीलैंड इलाक़े में फिट्जरॉय एवेन्यू में अपनी कार को दो कारों के बीच खाली स्थान में पैरालल पार्किंग करने की कोशिश कर रही हैं. आधे घंटे की माथापच्ची के दौरान वो कई बार अपनी कार को आगे पीछे कर रही हैं.
यू-ट्यूब पर ये वीडियो देखने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=tf4TIWECZ30" platform="highweb"/></link> <link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=tf4TIWECZ30" platform="highweb"/></link>करें.
पास की इमारत में मौजूद छात्रों ने महिला की इस कोशिश को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और फिर इसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया.
इस वीडियो की खासियत ये है कि इसमें छात्रों ने एक-एक पल की कमेंट्री भी की है. यही वजह है कि यू-ट्यूब पर लोगों ने इस फ़ुटेज को हाथोंहाथ लिया.
इस वीडियो में कमेंट्री करने वाले सियारन शेनन ने बीबीसी से कहा, “हमारा एक दोस्त खिड़की से बाहर देख रहा था कि तभी उसे पार्किंग करती महिला दिखी. उसके बाद हम सब खिड़की पर जमा हो गए. पहले 15 मिनट तो हम देखते रहे. फिर हमने वीडियो बनाना शुरू किया.”
अपवाद
आधे घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार महिला अपनी कार को नियत स्थान पर पार्क करने में सफल रहीं और छात्रों ने तालियां बजाकर उन्हें मुबारकबाद दी.
शेनन ने कहा, “हमें ये सबकुछ मजेदार है. वहां कार पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह थी. मैं खुद कार चलाता हूं और इस बात को जानता हूं कि कार पार्क करने में बहुत दिक्कत होती है. लेकिन ये वीडियो एक अपवाद है.”
शेनन ने शुरुआत में इस फ़ुटेज को अपने <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130425_brazil_facebook_dp.shtml" platform="highweb"/></link> पेज पर डाला लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये इतना हिट हो जाएगा.
उन्होंने कहा, “ये केवल फेसबुक पर दोस्तों के बीच एक मजाक था लेकिन दूसरे दिन मैंने देखा कि इस पर 30000 लोग इसे देख चुके थे.”
शेनन ने स्वीकार किया कि ये महिला के साथ थोड़ा ज्यादती है. उन्होंने कहा, “हमने उन्हें ढूढने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिली.”
उनके दोस्त ने कहा, “हम इस मामले में उनके विचार चाहते हैं. हम उनसे मिलकर बात करना चाहते हैं.”












