बम धमाके में बचे 'सीरियाई प्रधानमंत्री'

सीरियाई प्रधानमंत्री वाएल-अल-हालकी एक कार बम धमाके में बच गए हैं. ये धमाका सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुआ.
सीरियाई सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री के काफिले पर ये हमला तब हुआ, जब उनका काफिला मैज्जेह जिले से गुजर रहा था.
इस हमले में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस हमले में प्रधानमंत्री के निजी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है.
हालांकि अभी तक इसका पता नहीं चला है कि ये आत्मघाती हमला था या फिर बम को काफिले के किसी कार में प्लांट किया गया था.
समाचार एजेंसी एपी ने एक सीरियाई अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि संभवत: धमाका उस इलाके में पहले से ही खड़ी किसी कार में रखे बम की वजह से हुआ है.
हालांकि पहले की ख़बरों में बताया गया था कि ये आत्मघाती हमला था.
विद्रोही गुटों का हमला
सीरिया के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक धमाका बेहद भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ है. टीवी चैनल पर चल रहे वीडियो में दिख रहा है कि धमाके के बाद काफी ऊंचाई तक धुंआ उठ रहा है.
बताया जा रहा है कि इस धमाके में एक बस और एक कार नष्ट हुए हैं.
मैज्जेह सरकारी नियंत्रण वाला जिला है और सामरिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जाता है.
वैसे सीरिया में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष पिछले कई महीनों से जारी है.
बीते दिसंबर में आत्मघाती हमले में आंतरिक मंत्रालय को निशाना बनाया गया था. इस हमले में आंतरिक मामलों के मंत्री बुरी तरह घायल हो गए थे.
हालांकि प्रधानमंत्री के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है.












