मगरमच्छ को जान बचा भागना पड़ा

मगरमच्छ से बचे
इमेज कैप्शन, योआन गालरन खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि मगरमच्छ से उनकी जान बच गई.

एक फ्रांसीसी व्यक्ति को <link type="page"><caption> आस्ट्रेलिया</caption><url href="www.bbc.co.uk/hindi/science/2010/11/101120_picgallery_elecroc_pa.shtml" platform="highweb"/></link> के उत्तरी प्रांत में समुद्री <link type="page"><caption> मगरमच्छ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130211_crocodile_philippines_vr.shtml" platform="highweb"/></link> ने दबोच लिया. मगर वह व्यक्ति किसी तरह बच निकलने में कामयाब हो गया.

29 साल के योआन गालरन खुद को ‘बहुत भाग्यशाली’ बताते हैं कि वे मगरमच्छ के इतने बड़े हमले के बावजूद बच गए.

यह वाक़या तब हुआ जब रविवार को तटीय शहर नुलुबी में रहने वाले योआन गालरन अपनी नाव को तट की तरफ लाने की कोशिश कर रहे थे. एक मगरमच्छ ने उनपर पीछे से हमला कर दिया.

योआन के अनुसार यह मगरमच्छ करीब आठ फुट लंबा था.

गहरा जख्म

योआन अपनी जान बचाने में तो कामयाब हो गए मगर मगरमच्छ के दबोचने से उनके सिर, गर्दन और कंधे पर बेहद गहरे जख्म हो गए. उन्हें कई टांके लगाने पड़े हैं.

फ्रांसीसी नागरिक गालरन के अनुसार मगरमच्छ ने पहले उनका सिर अपने जबड़े में दबोचा, फिर पलटा और पानी के भीतर ले जाने लगा. वे उससे भिड़ गए. उन्होंने उससे बचने के लिए उसपर कई मुक्के बरसाए.

योआन ने बताया, “उसने सीधा मेरे सिर पर झपट्टा मारा. फिर सिर को अपने जबड़े में दबोचते हुए पलटा और पानी में डूबोने लगा.”

मगर यह करिश्मा ही था कि वे अपनी कश्ती तक पहुंचने में कामयाब रहे.

मगरमच्छ
इमेज कैप्शन, योआन के सिर और गर्दन के पिछले हिस्से में बेहद गहरे जख्म हो गए हैं.

योआन ने एबीसी न्यूज को बताया, “मैं सच में बेहद खुशनसीब हूं, वरना मैं बच नहीं पाता. वह एक बहुत बड़ा और खतरनाक मगरमच्छ था.”

उत्तरी प्रांत के अधिकारी ने भी माना है कि योआन की घबड़ाहट सही है और यह मामला काफी गंभीर हो सकता था.

गालरन की बॉस लिजा हेथकोट के अनुसार वह मगरमच्छ उस इलाके में कई दिनों से देखा जा रहा था.

लिजा ने एबीसी न्यूज को बताया, “हम जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि योआन डेक पर खड़े थे. उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट थी मगर पूरा बदन खून में डूबा हुआ था.”

कई घटनाएं

हालांकि आस्ट्रेलिया में 1970 से ही समुद्री मगरमच्छ को विलुप्तप्राय प्रजाति घोषित किया जा चुका है. वहां इस तरह की घटनाएं अपवाद हैं.

मगर उत्तरी प्रांत में मगरमच्छों की भरमार है, और <link type="page"><caption> खतरनाक मगरमच्छों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2010/11/101120_picgallery_elecroc_pa.shtml" platform="highweb"/></link> द्वारा किए जाने वाले जानलेवा हमलों की खबरें आती रही हैं.

दिसंबर में हुए इसी तरह के हमले में मगरमच्छ ने एक बच्चे की जान ले ली थी.

इस घटना के एक सप्ताह पहले ही एक बच्ची लापता हई थी. बाद में खबर मिली कि उस इलाके में एक मगरमच्छ के पेट में इंसान के शरीर के टुकड़े पाए गए हैं