दुनिया का सबसे लंबा टॉक शो

नेपाल के एक टेलीविज़न प्रस्तोता ने अब तक का सबसे बड़ा टॉक शो आयोजित कर एक नया <link type="page"><caption> विश्व रिकॉर्ड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130326_paddy_record_nalanda_fma.shtml" platform="highweb"/></link> कायम किया है.
अमरीका में रहने वाले <link type="page"><caption> नेपाली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/southasia/2012/09/120917_nepal_schools_names_ar.shtml" platform="highweb"/></link> प्रस्तोता रबि लेमिछाने ने 62 घंटे से भी अधिक समय तक लगातार प्रसारण किया.
इस दौरान उन्होंने राजनेताओं, पत्रकारों और जानी मानी हस्तियों से साक्षात्कार किया तथा दर्शकों के फ़ोन कॉल लिए. कार्यक्रम का विषय था ‘बुद्ध वॉज बोर्न इन नेपाल’ यानि 'बुद्ध नेपाल में पैदा हुए थे'.
इससे पहले सबसे लंबे समय तक प्रसारण करने का रिकॉर्ड यूक्रेन के दो प्रस्तोताओं के नाम था जो साल 2011 में लगातार 52 घंटे तक ऑन एयर रहे थे.
मकसद
लेमिछाने ने कहा कि इस कवायद के पीछे उनका मकसद नेपाल को विश्व के मानचित्र पर लाने और देश को प्रमोट करना है.
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नियमों के मुताबिक़ प्रसारण के दौरान प्रस्तोता हर घंटे के बाद पाँच मिनट का ब्रेक ले सकता है.
लेमिछाने ने प्रसारण के दौरान ही भोजन किया और ढ़ाई दिन के इस कार्यक्रम में उनकी दाढ़ी भी बढ़ गई थी.
लेमिछाने नेपाल में रेडियो और टीवी पत्रकार रह चुके हैं लेकिन अब वो <link type="page"><caption> अमरीका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130407_god_coin_america_sa.shtml" platform="highweb"/></link> के बाल्टीमोर में रहते हैं.












