नौसैनिकों के पक्ष में रोम में प्रदर्शन

कोलोसियम
इमेज कैप्शन, नौसैनिकों को स्वदेश लाने की मांग को लेकर इटली में प्रदर्शन हो रहे हैं

भारत में दो मछुआरों की हत्या का आरोप झेल रहे इटली के दो <link type="page"><caption> नौसैनिकों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130321_italy_marines_return_vd.shtml" platform="highweb"/></link> को स्वदेश लाने की मांग को लेकर रोम में प्रदर्शन किया गया और रोमन जमाने के मशहूर कोलोसियम की बत्ती बंद कर दी गई.

कोलोसियम की बत्ती बुझाए जाने के बाद इस ऐतिहासिक ढांचे की दीवारों पर नौसैनिकों की प्रोजेक्टेड तस्वीरें उभरी.

रोम के मेयर जियानी अलेमानो ने इस विरोध प्रदर्शन की अगुआई की. उन्होंने इटली सरकार से मांग की कि दोनों नौसैनिकों को स्वदेश लाया जाना चाहिए और उन पर भारत में मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

<link type="page"><caption> मैसिमिलन लातोरे और सल्वातोरे जिरोने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130104_italy_marines_return_vd.shtml" platform="highweb"/></link> पर आरोप है कि उन्होंने गत फ़रवरी में केरल तट पर दो मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि नौसैनिकों का कहना है कि उन्होंने मछुआरों की नाव को समुद्री डाकुओं की नौका समझ लिया था.

तल्खी

भारत ने नौसैनिकों को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश भेजा था लेकिन इटली ने उन्हें भारत भेजने से मना कर दिया था.

भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद इटली के राजदूत के भारत छोड़ने पर रोक लगा दी थी. इसे लेकर भारत और इटली के दरम्यान <link type="page"><caption> राजनयिक संबंध</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130322_italy_marines_pc_akd.shtml" platform="highweb"/></link> तल्ख हो गए थे.

आखिर इटली ने नौसैनिकों को भारत भेज दिए लेकिन अब सरकार को देश में विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर इटली में देशभक्ति का उफान चरम पर है.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गोलीबारी अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में हुई थी इसलिए इतालवी नौसैनिकों पर भारत में मुकदमा नहीं चलना चाहिए.