गहराता जा रहा है उत्तर कोरिया का संकट

उत्तरी कोरिया के परमाणु संयत्रों की सेटेलाइट तस्वीर
इमेज कैप्शन, उत्तरी कोरिया के परमाणु संयत्रों की सेटेलाइट तस्वीर

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि उत्तर कोरिया का “संकट बहुत बड़ा हो गया है”.

उत्तर कोरिया के अपने मुख्य यॉंगब्योन परमाणु संयत्र को फिर से शुरू करने बयान के बाद मून ने यह बयान दिया.

उत्तर कोरिया फ़रवरी में अपने तीसरे परमाणु परीक्षण के बाद से लगातार अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने की बात कर रहा है.

अंडोरा में एक पत्रकार वार्ता के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि उत्तर कोरिया के साथ तुरंत बात करने की ज़रूरत है.

तनाव

संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों और अमरीका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्याभ्यास से उत्तर कोरिया चिढ़ गया है.

बान की मून ने कहा, “तनाव कम होना चाहिए. उत्तर कोरिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से टकराव की राह पर बढ़ने की ज़रूरत नहीं है. परमाणु धमकी कोई खेल नहीं है.”

इससे पहले दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि छह साल से बंद पड़े परमाणु रिएक्टर को शुरू करने के फ़ैसले पर उत्तर कोरिया को “बहुत पछताना” पड़ेगा.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हॉंग ली ने इस “जटिल और संवेदनशील” मुद्दे पर दोनों पक्षों को संयम बरतने को कहा है.

रूस के विदेश मंत्रालय ने कोरिया प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ाने के खिलाफ़ चेतावनी दी है.

रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ग्रेगॉरी लॉग्विनोव ने कहा, “मुख्य उद्देश्य जबरन सैन्य परिदृश्य को टालना होना चाहिए. किसी के सैन्य और राजनीतिक लक्ष्यों को कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति का फ़ायदा उठाने नहीं दिया जा सकता.”