बगराम जेल अफगानिस्तान के हवाले

अमरीकी सेना ने आखिरकार विवादास्पद <link type="page"><caption> बगराम जेल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/03/120305_bagram_attack_rn.shtml" platform="highweb"/></link> को औपचारिक रूप से अफगानिस्तान के हवाले कर दिया है.
अफगानिस्तान में ये एकमात्र जेल थी जिस पर अब भी अमरीकी सेना का नियंत्रण था और इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी आ गई थी.
बगराम जेल को अफगानों के हवाले करने के लिए सितंबर में एक करार हुआ था लेकिन इस जेल में बंद खतरनाक कैदियों के भविष्य को लेकर बात नहीं बन पा रही थी.
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के अघोषित दौरे पर अफगानिस्तान पहुंचने के बाद अमरीकी सेना ने बगराम जेल को परवान में औपचारिक रूप से स्थानीय प्रशासन के हवाले कर दिया.
<link type="page"><caption> गुआंतानामो जेल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/08/110803_guantanamo_book_vv.shtml" platform="highweb"/></link> की तरह बगराम जेल भी बदनाम रही है और यहां कैदियों के साथ कथित ज्यादतियों के कई मामले सुर्खियों में रहे.
कभी ये जेल बगराम वायुसैनिक अड्डे में हुआ करती थी जो कि अफगानिस्तान में तैनात <link type="page"><caption> नेटो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130210_us_afghanistan_john_alllen_sp.shtml" platform="highweb"/></link> सेनाओं का सबसे बड़े सैन्य ठिकानों में से एक था. बगराम जेल के कुछ मील दूरी पर परवान में नई जेल बनाई गई है और 2010 से कैदियों को वहां रखा जाने लगा.








