अफगानिस्तान में बम धमाका, अमरीकी रक्षा मंत्री सुरक्षित

अमरीकी रक्षा मंत्री
इमेज कैप्शन, अफगानिस्तान में धमाका होने से कुछ देर पहले ही अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगेल काबुल पहुंचे हैं

काबुल में पुलिस का कहना है कि अफ़गान रक्षा मंत्रालय के बाहर एक बम धमाके में कम से कम नौ लोग मारे गए है और छह घायल हुए हैं.

धमाके से कुछ घंटों पहले ही अमरीका के विदेश मंत्री चक हेगल आधिकारिक यात्रा पर अफगानिस्तान पहुँचे थे.

नेटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएएसएफ) के प्रवक्ता के हवाले से रॉयटर्स ने लिखा है कि हेगल बम धमाके वाली जगह के आसपास नहीं थे.

रिपोर्टों के मुताबिक एक बड़े धमाके के बाद गोलियों की आवाज़ें भी सुनी गईं. तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ये हमले अमरीकी विदेश मंत्री को एक संदेश देने के लिए किए थे.

काबुल का ये इलाका अफगानिस्तान के बेहद सुरक्षित इलाकों में से एक है.

काबुल के पुलिस प्रमुख मोहम्मद जहीर ने बीबीसी को बताया कि एंबुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल ले जाया गया और अब हालात नियंत्रण में है.

पिछले हफ्ते अमरीका के रक्षा मंत्री बने हेगल ने संवाददाताओं के साथ यात्रा करते हुए पहले कहा था कि वह यह समझना चाहते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है.

देश में इस वक्त करीब 66,000 अमरीकी सेना के जवान है और अगले साल की शुरुआत में यह आंकड़ा कम होकर 34,000 हो जाएगा.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 2014 के बाद कितनी अंतरराष्ट्रीय सेना वहां रहेगी.