शार्क से बच्चों को बचाना पड़ा महंगा!

एक व्यक्ति को परोपकार की क़ीमत अपनी नौकरी गंवा कर चुकानी पड़ी.
दरअसल वेल्स के शहर मार्थिर टिडफ़िल निवासी <link type="page"> <caption> 62 साल के पॉल मार्शलसी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130121_international_others_shark_fight_fma.shtml" platform="highweb"/> </link> काम के तनाव से निजात पाने के लिए अपनी 56 वर्षीय पत्नी वेंडी के साथ छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे.
इस ब्रितानी दंपति ने डॉक्टर की सलाह पर अपनी छुट्टियां बढ़वा ली थीं.
लेकिन एक दिन वे बुलॉक बीच पर आराम फ़रमा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक शार्क बच्चों की ओर बढ़ रही है. यह देखकर वे समुद्र में दौड़ पड़े और <link type="page"> <caption> शार्क की दुम</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/01/130103_shark_fin_gallery_va.shtml" platform="highweb"/> </link> पकड़ कर उसे गहरे पानी में ले गए.
उनकी बहादुरी की मीडिया में खूब चर्चा हुई. मार्शलसी के उच्चाधिकारियों ने भी इस कारनामे की तस्वीर देखी और मार्शलसी पर विश्वास भंग करने का आरोप लगाते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया.
पैंट एंड डोलेस ब्याज़ एंड गर्ल क्लब के अधिकारियों का कहना है कि अगर मार्शली इतने फिट है कि वो एक शार्क से निपट सकते हैं तो उनकी छुट्टियों को कैसे उचित ठहराया जा सकता है.
भारी पड़ी बहादुरी
पॉल मार्शलसी और उनकी पत्नी इस संगठन के लिए पिछले 10 साल से काम कर रहे थे.
मार्शलसी कहते हैं, ''उस दिन अगर मैं बच्चों को बचाने नहीं गया होता तो आज मेरे और मेरी पत्नी के पास नौकरी होती.''
उन्होंने बताया कि उनके डॉक्टर ने बढ़ते तनाव से बचने के लिए छुट्टी पर जाने की सलाह दी थी और इसलिए वो दोस्तों के पास ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे.
मार्शलसी कहते हैं, ''मुझे नहीं पता था कि शार्क के साथ एक मिनट की कुश्ती की क़ीमत नौकरी गंवाकर चुकानी पड़ेगी.''
पैंट एंड डॉउलिस बॉय्ज़ एंड गर्ल क्लब की एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके वकील इस संबंध में कोई बयान देने से मना किया है.
क्लब की ओर से मार्शलसी को भेजे गए एक पत्र को बीबीसी ने देखा.
उस पत्र में लिखा था, ''हालांकि आप काम करने के लिए स्वस्थ नहीं है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए ठीक है. हाल के दिनों में आपके बारे में क्वींसलैंड से आई ख़बरों के मुताबिक आपने एक शार्क की दुम पकड़ ली और इस दौरान पर उसके हमले से बाल-बाल बचे. इसके फ़ोटो और वीडियो फ़ुटेज अख़बारों में प्रशाशित हुए और टीवी पर दिखाए गए.''
मार्शलसी ने बताया कि उन्हें एक दूसरा पत्र भी मिला है जिसमें लिखा है कि आपके इस काम से ट्रस्टियों का विश्वास भंग हुआ है और उनके पास आपको नौकरी से हटाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.












