हिटलर की हत्या के साजिशकर्ता की मौत

वर्ष 1944 में तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर की हत्या की साजि़श रचने वाले जर्मन सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट की मौत हो गई है.
90 साल के जर्मन सेना के इवाल्ड हेनिरिक वॉन क्लाइस्ट की मौत म्यूनिख में बीते शुक्रवार को हुई. लेफ्टिनेंट की पत्नी गुंडूला ने ये जानकारी समाचार एजंसी एसोसिएटेड प्रेस को दी.
वॉन क्लाइस्ट महज 22 साल की उम्र में हिटलर पर आत्मघाती हमले के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन तब उनकी मुलाकात हिटलर से नहीं हो पाई थी.
इसके बाद भी वे 20 जुलाई की साजि़श के नाम से मशहूर षड्यंत्र में भी सक्रिय तौर पर शामिल थे.
इस षड्यंत्र के तहत उन्हें हिटलर से मुलाकात के लिए बम और विस्फोटकों से भरे एक ब्रीफकेस को ले जाना था, लेकिन इस योजना में अंतिम पलों में बदलाव किया गया.
बाल बाल बचे हिटलर
बदलाव के बाद इस साज़िश के मास्टरमाइंड कर्नल क्लाउज वॉन स्टफनबर्ग ने बम लगाने की जिम्मेदारी ली.
इस साज़िश पर 2008 में हॉलीवुड में एक फ़िल्म भी बनी थी, जिसमें कर्नल स्टफनबर्ग की भूमिका टाम क्रूज ने निभाई थी.
इस साज़िश के तहत स्टफनबर्ग ने बम पूर्व परुसिया स्थित हिटलर के कमांड पोस्ट वॉल्फ़ लायर के कांफ्रेंस रुम में लगाया था.
लेकिन ये योजना भी कामयाब नहीं हुई. ब्रीफ़केस को समय रहते हटाया गया और इस कोशिश में बम फटा भी. लेकिन हिटलर धमाके से बाल बाल बचने में कामयाब रहे.
कर्नल वॉन स्टफनबर्ग और वॉन क्लाइस्ट के पिता जो हिटलर के विरोधी थे को इस साज़िश के लिए गिरफ्तार किया गया और बाद में मार डाला गया.
इवाल्ड हेनिरिक वॉन क्लाइस्ट को गिरफ़्तार कर बंदी कैंप में भेजा गया. बाद में उन्हें सैन्य ड्यूटी पर लौटने की इजाजत दी गई.
वॉन क्लाइस्ट का जन्म 1922 में उत्तर-पूर्व जर्मनी में हुआ था, जो अब पोलैंड का हिस्सा है.
क्लाइस्ट बाद में जर्मन सैना के इंफैंट्री विंग से जुड़े जहां कर्नल वॉन स्टफनबर्ग ने उन्हें आत्मघाती बनियान पहन कर हिटलर पर हमला करने के बारे में सुझाया था.
पिता का आर्शीवाद
वॉन क्लाइस्ट ने बाद में बताया था कि किस तरह उनके पिता ने आत्मघाती मिशन के लिए उन्हें आर्शीवाद दिया था.
उन्होंने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा था, “पिता अपने बच्चों से प्यार करते हैं, और मेरे पिता भी मुझसे प्यार करते थे. मुझे भरोसा था कि वे मुझे इस मिशन पर जाने से मना करेंगे लेकिन हमेशा की तरह मैं उन्हें यहां भी सही से नहीं आंक पाया.”
लेकिन वॉन क्लाइस्ट की मुलाकात कभी हिटलर से नहीं हुई.
बाद में इवाल्ड हेनिरिक वॉन क्लाइस्ट ने म्यूनिख में रक्षा नीति पर सालाना म्यूनिख कांफ़्रेंस की शुरुआत की. ये कांफ़्रेंस जल्दी ही ग्लोबल पॉलिसी के नजरिए से दुनिया भर के मशहूर राजनयिकों और रक्षा विशेषज्ञों की अहम बैठक के तौर पर स्थापित हो गई.
अमरीकी सीनेटर जॉन मक्कैन ने अपने तीन दशक पुराने दोस्त को याद करते हुए कहा, “वे काफी चतुर सैन्यकर्मी और राजनयिक थे. मुझे उनकी मित्रता हमेशा पसंद आई. ”












