सोलह साल की खोई अंगूठी मिली गाजर में

अंगूठी
इमेज कैप्शन, इस अंगूठी के गुम जाने के बाद उन्होंने व उनके परिवार ने इस अंगूठी को बहुत खोजा लेकिन इसका कहीं पता नहीं लगा.

एक स्वीडिश महिला की शादी की अंगूठी 16 साल लापता रहने के बाद अपने मालिक के पास लौट आई वो भी एक गाजर के साथ.

लीना पालसन ने बड़ी मेहनत के साथ अपनी शादी के यह अंगूठी खुद डिज़ाइन की थी जो एक दिन लापता हो गई.

सफ़ेद सोने की इस अंगूठी में सात छोटे-छोटे हीरे जड़े थे. उनकी याद्दाश्त में साल 1995 में अपने चौके में इस अंगूठी को आखिरी बार देखा था.

एक स्थानीय स्वीडिश अखबार के अनुसार यह अंगूठी अब उनकी उंगली में नहीं आती लेकिन उन्हें यह उम्मीद है कि वो इसे बड़ा करवा कर पहन सकती हैं.

बहुत कोशिश

लीना पालसन और उनका परिवार मध्य स्वीडन के मोरा इलाके के पास एक फ़ार्म में रहते हैं. पालसन याद करती हैं कि उन्होंने 16 साल पहले क्रिसमस के दौरान कुछ पकाते वक़्त यह अंगूठी उतारी थी .

इस अंगूठी के गुम जाने के बाद उन्होंने व उनके परिवार ने इस अंगूठी को बहुत खोजा पर इसका कहीं पता नहीं लगा.

लेकिन चंद रोज़ पहले लीना अपने बगीचे में गाजर उखाड़ रही थें तभी उनकी नज़र इस अंगूठी पर पड़ी जो की एक गाजर से लिपटी हुई थी.

लीना के पति ओला ने बताया "गाजर इस अंगूठी के बीच से उगी हुई थी जो कि बेहद आश्चर्यजनक है."

पालसन दंपत्ति का मानना है कि चौके के कचरे के साथ यह खाद बनाने के लिए डाल दी गई होगी या फिर उसे कचरे के साथ भेड़ों को खिला दिया गया होगा.