जब 'बैटमैन' ने भगोड़े को धर दबोचा

यह सुन कर आपको हैरत हो सकती है पर यकीन मानिए ऐसा हुआ है.
हमारे किस्से कहानियों की दुनिया का हिस्सा माने जाने वाले कॉमिक हीरो बैटमैन की पोशाक में एक अजनबी शख्स ने एक भगोड़े को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को तड़के बैटमैन का नकाब पहने एक शख्स ट्रैफलगर हाउस थाने में उस भगोड़े के साथ पहुंचा.
इसके बाद वह नकाबपोश रात के अंधेरे में कहीं गुम हो गया.
बैटमैने ने जिस आदमी को पुलिस के हवाले किया है उस पर धोखाधड़ी और चोरी का सामान रखने का आरोप है.
पुलिस का कहना है कि भगोड़े को लाने वाला व्यक्ति बैटमैन की पोशाक में था और उसकी पहचान करना मुश्किल है.
संदिग्ध व्यक्ति को ब्रैडफोर्ड के मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को पेश किया जाएगा.








