तीन मिनट में अरबों के हीरे लेकर रफूचक्कर

ब्रुसेल्स
इमेज कैप्शन, पुलिस आठ लुटेरों की तलाश में है.

ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर अरबों रुपए के <link type="page"> <caption> हीरे</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/11/121108_international_europe_diamond_auction_ar.shtml" platform="highweb"/> </link> जवाहरात लूटने का एक मामला सामने आया है. <link type="page"> <caption> लुटेरों</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/09/120905_man_swallowed_gem_aa.shtml" platform="highweb"/> </link> ने एंटवर्प से स्विट्जरलैंड भेजे जा रहे हीरे <link type="page"> <caption> जवाहरात</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/06/120629_royal_diamonds_gallery_ar.shtml" platform="highweb"/> </link> के एक बड़े जखीरे को हवाई अड्डे का घेरा तोड़कर सोमवार शाम को चुरा लिया.

ब्रसेल्स एयरपोर्ट के प्रवक्ता वैन डेर क्रयस्से ने बताया कि लुटेरों ने पूरे वाकये को अंजाम देने में तीन मिनट का वक्त लिया था.

लुटेरे वापस उसी रास्ते से लौटे जिस रास्ते से वे हवाई अड्डे में दाखिल हुए थे.

सोमवार की शाम को <link type="page"> <caption> घटना</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/02/120216_dog_collar_akd.shtml" platform="highweb"/> </link> के वक्त सुरक्षा वैन से हीरे जवाहरात स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होने को तैयार एक हवाई जहाज में रखे जा रहे थे. तभी यह वाकया हुआ

पुलिस ने हवाई अड्डे के नजदीक से एक जली हुई गाड़ी बरामद की है और आठ लोगों की तलाश की जा रही है.

एंटवर्प वर्ल्ड डायमंड सेंटर के कैरोलिन डी वोल्फ ने बताया कि लूटे गए हीरे जवाहरात की कीमत <link type="page"> <caption> 36 अरब रुपए</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/05/120516_royal_diamond_ml.shtml" platform="highweb"/> </link> से भी ज्यादा होने की संभावना है.

डी वोल्फ ने बेल्जियम के वीआरटी ब्रॉडकास्टर को बताया,“हम जिसकी बात कर रहे हैं, वह वास्तव में बहुत बड़ी रकम है."

हीरों के कारोबार का शहर

समाचार एजेंसी एएफपी ने एंटवर्प सेंटर के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि यह अब तक कि सबसे बड़ी <link type="page"> <caption> डकैती</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/05/120517_canada_diamond_va.shtml" platform="highweb"/> </link> है.

प्रवक्ता ने कहा कि हीरों को अभी तराशा जाना था और उन्हें एंटवर्प से ज्यूरिख ले जाया जा रहा था.

उन्होंने बताया,"एंटवर्प दुनिया में हीरे के <link type="page"> <caption> कारोबार</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/09/120909_coal_mafia_aa.shtml" platform="highweb"/> </link> का बहुत बड़ा केंद्र है. शहर में राजाना अरबों रुपए के हीरे आते और शहर से बाहर जाते हैं."

ब्रसेल्स के अभियोजन कार्यालय की प्रवक्ता अंजा बिजनेंस ने बताया कि चोरों ने नकाब पहन रखे थे और हथियारों से लैस थे.

हालांकि लूट-पाट की घटना के वक्त एक भी गोली नहीं चली और न ही कोई घायल हुआ.

लुटेरों ने दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया था और लूट के कारनामे को रात के अंधेरे में महज मिनटों में निपटा दिया.