बांग्लादेश: नाव डूबने से कई लापता

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास एक नाव के डूबने से कई लोग लापता हैं और उनके डूबने की आशंका जताई जा रही है. इस नाव में कुल 100 लोग सवार थे.
मेघना नदी में हुआ ये हादसा एमवी सारोश नाम की नौका के नदी में डूबने से हुआ.
जिस समय ये घटना हुई उस वक्त ये नौका ढाका से 20 मील की दूरी पर स्थित मुंशीगंज इलाके से गुज़र रही थी. ये नौका ढाका से चांदपुर जा रही थी.
ढाका में हर साल सैंकड़ों लोगों की मौत नाव दुर्घटना के कारण होती है. बांग्लादेश में नदी के ज़रिए यात्रा करना सामान्य है, क्योंकि वहां नदियों का फैलाव काफी बड़े इलाके में है.
ख़राब व्यवस्था
ऐसी घटनाओं के लिए अक्सर नावों पर ज़रुरत से ज़्यादा लोग के सवार होने और नावों के ख़राब रखरख़ाव को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है.
पिछले साल मार्च महीने में मेघना नदी पर एक नौका और तेल टैंकर में हुई ज़बरदस्त भिड़ंत में 112 लोगों की मौत हो गई थी.
हादसे में नौका और टैंकर दोनों ही नदी में डूब गए थे.
स्थानीय मीडिया के अनुसार जिस वक्त ये दुर्घटना हुई उस वक्त एमवी सरोश नाम की इस नौका पर रेत से लदे एक दूसरे जहाज़ ने टक्कर मारी थी.
स्थानीय पुलिस अधिकारी जहांगीर हुसैन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, ''अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस नौका में कम से कम 100 लोग सवार थे और 40 लोग अब भी लापता हैं.''
दुर्घटना के बाद दर्जनों लोगों को बचाया गया और कईयों ने किनारे तक तैर कर अपनी जान बचाई.












