
बराक की पत्नी मिशेल ओबामा ने बियोंसे की तारीफ की थी.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में गायिका बेयोंसे ने सजीव गीत पेश किया था या फिर वो सिर्फ रिकॉर्डेड गीत पर होंठ चला रही थीं, अब इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
सोमवार को हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह पर बेयोंसे को अपने बैंड के साथ प्रस्तुति का मौका मिला था.
मैरिन कोर्प बैंड की एक महिला प्रवक्ता ने ‘द टाइम्स’ को बताया कि ऐन वक्त पर ये फैसला लिया गया था कि बेयोंसे पहले से रिकॉर्ड किए गए ट्रैक पर गुनगुनाएंगी.
"मैरिन बैंड में कोई भी इस स्थिति में नहीं है कि वो ये आंक सके कि प्रशारण लाइव था या प्री रिकॉर्डेड"
मैरिन बैंड
लेकिन बेयोंसे की इस प्रस्तुति को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है और इस विवाद को खुद उनके ही बैंड ने जन्म दिया है.
विवाद
हालांकि बीबीसी से बातचीत में मैरिन कोर्प बैंड ने साफ किया कि मैरिन बैंड में कोई भी इस स्थिति में नहीं है कि वो आंक सके कि गीत सजीव पेश किया गया या प्री रिकॉर्डेड था
'द टाइम्स’ में जब ये विवादित रिपोर्ट छापी गई कि गायिका बेयोंसे ने गाने पर मूक अभिनय किया था तो देखते ही देखते ख़बर पूरी दुनिया में छा गई.
अख़बार ने बैंड की एक महिला प्रवक्ता के हवाले से ये ख़बर छापी थी.
हालांकि बैंड ने बीबीसी से बातचीत में ये साफ किया है कि किसी आपात स्थिति के लिए उन्होंने राष्ट्रगान को रिकॉर्ड करके रखा था.
वैसे कलाकार बड़े कार्यक्रम के दौरान अकसर गीत को रिकॉर्ड कर उस पर मूक भूमिका करते हैं.
बराक ओबामा ने दूसरी बार अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी और दुनिया भर में लाखों लोगों ने इसका टीवी पर सीधा प्रसारण देखा था.
बेयोंसे की तारीफ अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा ने भी की थी.








