‘रॉक म्यूज़िक’ का भारतीय अंदाज !

पिछले कुछ वर्षों में लाइव रॉक संगीत कार्यक्रमों का चलन भारत में भी काफी बढ़ा है. फोटोग्राफर शिव आहूजा ने रॉक म्यूज़िक के रंगों को तस्वीरों में कैद किया.

फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, भारत में पिछले दस सालों से लाइव रॉक संगीत कार्यक्रमों का चलन काफी बढ़ा है. चर्चित रॉक बैंड ‘परिक्रमा’ ने ईस्टविंड म्यूजिक फेस्टिवल में कार्यक्रम पेश किया, यहां कुल 60 बैंड्स को कार्यक्रम करने है. फोटोग्राफर शिव आहूजा पिछले चार साल से संगीत जगत के दृश्यों को तस्वीरों में कैद कर रहे हैं.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में पेंटाग्राम के विशाल डडलानी दिल्ली के हार्ड रॉक कफे में गाते हुए दिख रहे हैं.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, कॉलेज कार्यक्रमों से भारत में लाइव संगीत कार्यक्रमों के बाजार को काफी बढ़ावा मिला है.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, जंकयार्ड ग्रूव के गायक अमीथ थॉमस गार्गी कॉलेज के स्टेज पर गाते-गाते गिर गए.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, एक अन्य संगीत कार्यक्रम ‘द बिग हॉर्न फेस्टिवल’ में पंख बैंड के दीपक नायर ने लोगों को खूब झूमाया.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, भारत के सबसे बड़े लोक संगीत बैंड्स में से एक, ‘द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट’ ने बेंगलुरु के पास स्थित टुमकुर शहर में अपना संगीत कार्यक्रम पेश किया.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, ‘द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट’ का कार्यक्रम देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, दि बिग हॉर्न फेस्टिवल में परिक्रमा बैंड के सुबीर मलिक ने समा बांध दिया.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, सोलमेट बैंड की तिप्रीती खरबंगर गुड़गांव में एक कार्यक्रम पेश करने के लिए मेघालय से आई.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, क्लोनफेस्ट संगीत फेस्टिवल में भी कई बैंड प्रदर्शन के लिए पहुंचे.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, रॉक बैंड ‘द सर्कस’ के अभिषेक भाटिया ने गुड़गांव के एक इंजिनीरिंग कॉलेज में लोगों का खूब मनोरंजन किया.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, लाइव कार्यक्रम से पहले कलेक्टिव बैंड के संगीतकार सुहैल यूसुफ खान और तरुण बलानी ने बेंगलुरू के एक बार में बैठकर एक दूसरे का हौसला बढ़ाया.
फोटोग्राफर शिव आहूजा
इमेज कैप्शन, रॉक संगीत केरल में भी काफी पसंद किया जाता है, इनके आयोजनों में सैकड़ों लोग हिस्सा लेने आते है.