चावेज़ को आपरेशन बाद फेफड़े का गंभीर संक्रमण

ह्युगो चावेज़
इमेज कैप्शन, ह्युगो चावेज़ के स्वास्थ्य को लेकर मुल्क में कई तरह की अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है.

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्युगो चावेज़ को फेफड़े का गंभीर किस्म के संक्रमण हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक़ ये दिक्क़त आपरेशन के बाद शुरू हुई है.

अट्ठावन साल के चावेज़ का 11 दिसंबर को कैंसर के इलाज के लिए चौथा आपेरशन किया गया था. जिसके बाद उनकी की सांस की नलियों में संक्रमण पैदा हो गया.

काराकास से जारी एक बयान में सूचना मंत्री एरनेस्टो विलिग्यास ने कहा है कि संक्रमण की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही है.

चावेज़ को 10 जनवरी को दोबारा से राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेनी है.

'अफ़वाहों पर ध्यान न दें'

हवाना में हुए आपेरशन के बाद चावेज़ सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं जिसे लेकर हर तरफ़ कई तरह की चर्चाएं हैं.

सूचना मंत्री के अलावा चावज़े के कई और साथियों ने जनता से आग्रह किया है कि वो उनके स्वास्थ्य को लेकर फैलाए जा रहे झुठ पर ध्यान न दें.

विलिग्यास ने नागरिकों से कहा है कि वो उस 'मनोवैज्ञानिक युद्ध' का शिकार न हों जो मुल्क में अस्थिरता पैदा करने के इरादे से मीडिया में फैलाई जा रही है.

फूट

विरोधी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उप राष्ट्रपति निकोलस मदुरो और संसद प्रमुख दियोस्तादियो कबेलियो में मतभेद हैं.

चावेज़ ने मदुरो को अपना सबसे पसंदीदा उत्तराधिकारी बताया है.

कबेलियो ने कहा है कि जो मतभेद की बात कर रहे हैं उन्हें इसके सच होने के लिए दो हज़ार साल इंतज़ार करना पड़ेगा.