पाकिस्तान के कराची में धमाका, 3 मरे 45 घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में पुलिस का कहना है कि फ़े़डरल बी एरिया क्षेत्र में एक विस्फोट में तीन लोग मारे गए और 45 घायल हुए हैं.
कराची पुलिस के प्रवक्ता एसएसपी इमरान शौकत का कहना है कि यह विस्फोट मोटर साइकिल में बारूदी भर कर किया गया है.
उन्होंने कहा कि विस्फोट संघीय बी एरिया क्षेत्र आयशा मंजिल के पास है.
अब्बासी शहीद अस्पताल के सहायक मीडिको लीगल अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि पैंतालीस व्यक्तियों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से तीन मारे गए हैं.
उनका कहना था कि घायलों में से पच्चीस लोगों की हालत नाजुक है.
जिस जगह यह विस्फोट हुआ है एक किलोमीटर दूर मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन सभा को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर पार्टी के अन्य बड़े नेता भी सभा स्थल में मौजूद थे.
जिस वक्त यह धमाका हुआ यह सभा ज़रा देर पहले ही समाप्त हुई थी और बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल से बाहर निकले थे.
याद रहे कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी कराची में हैं












