वैश्विक अर्थव्यस्था के लिए चीन से आई खुशखबरी

चीन सरकार द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकडो के अनुसार चीन में औद्योगिक उत्पादन और खुदरा व्यापार दोनों में ही बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
नेशनल स्टैटिस्टिक ब्यूरो के आंकडों के अनुसार नवंबर के दौरान चीन में ऑद्योगिक उत्पादन दर में 10 प्रतिशत दर की बढ़ोतरी हुई है.
ये मार्च के बाद से सबसे ज्यादा उत्पादन दर है और उम्मीद से कहीं ज्यादा भी.
इसी समय के दौरान चीन में खुदरा बिक्री भी 14.9 यानी लगभग 15 प्रतिशत बढ़ी. खुदरा बिक्री की ये बढ़ोतरी पिछले आठ महीनों में सबसे अच्छी रही.
चीन में कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा पिछले महीने सत्ता परिवर्तन किए जाने के बाद पहली बार ये आंकडे आए है.
ये आंकड़े ना सिर्फ चीन के लिए बल्कि विश्व अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छी खबर है.
चीन के उत्पादन आंकडो में बढ़ोतरी का मतलब है कि विश्व भर में चीन के उत्पादों की मांग बढ रही है.
सितंबर से पहले तक चीन की आर्थिक विकास दर लगातार कम हो रही थी. इसका प्रमुख कारण था घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मांग में कमी होना.
अक्टूबर से दिसंबर तक की मौजूदा तिमाही के नतीजे नए साल में पेश किए जाएंगे.
जुलाई से सितंबर तक की तिमाही मे चीन की विकास दर 7.4 प्रतिशत रही थी जो उससे पहले की तिमाही से कम थी.
वर्ष 2011 के दौरान चीन की अर्थव्यवस्था 9.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी.
अन्य आंकडे दिखाते हैं कि चीन में महंगाई दर में मामूली बढ़ोतरी हुई है.
अक्टूबर में महंगाई दर 2.7 प्रतिशत रही जो नवंबर में बढकर तीन प्रतिशत हो गई.












