समकालीन कला बाज़ार में बिक्री के नए रिकॉर्ड

कला की बिक्री और निलामी से जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक 'क्रिस्टी आर्ट' ने न्यू यॉर्क में कलाकृतियों की बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है.
न्यू यॉर्क में आयोजित समकालीन कला बाज़ार में 11 कलाकारों की कलाकृतियों ने रिकॉर्ड 41.2 करोड़ डॉलर की बिक्री दर्ज की.
जेफ कून्स की कलाकृति 'ट्यूलिप' जहां रिकॉर्ड तीन करोड़ 37 लाख रुपए में बिकी वहीं फ्रांज़ लाइन और जीन माइकल बैसकेट की कलाकृतियों ने भी नए रिकॉर्ड बनाए.
ट्यूलिप’ को मिले रिकॉर्ड दाम के बाद जेफ कून्स दूसरे ऐसे कलाकार बन गए हैं जिन्हें अपने जीते जी किसी कलाकृति के लिए इतना बड़ा दाम मिला हो.
‘ट्यूलिप’ को 1995 से 2004 के बीच बनाया गया था और ये जेफ कून्स की पांच प्रमुख कलाकृतियों में से एक है.
क्रिस्टी के मुताबिक बाज़ार के मौजूदा हालात के बीच ये अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है. यूरोप, मध्यपूर्व और रुस में क्रिस्टी के अध्यक्ष जस्सी पैलकैनन के मुताबिक, ''कलाकृतियों के बाज़ार में इस तरह का उछाल और बिक्री अपने आप में एक अनोखी बात है. कला का बाज़ार इस वक्त बेहतरीन दौर से गुज़र रहा है और मुमकिन है आने वाले समय में ऐसे कई रिकॉर्ड टूटें.''
इससे पहले क्रिस्टी की प्रतिस्पर्धी और कलाकृतियों की निलामी से जुड़ी एक और दिग्गज कंपनी सॉथबी ने पिछले दिनों 37.5 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की थी.
इस आयोजिन के दौरान फ्रांज़ लाइन की कलाकृति रिकॉर्ड 4 करोड़ 50 लाख डॉलर में बिकी, जिस कीमत ने 93 लाख डॉलर के उनके अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
क्रिस्टी की रिकॉर्ड बिक्री में एंडी वॉरहोल्स की ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ भी शामिल है जो 4 करोड़ 37 लाख डॉलर में बिकी.












