ओबामा ने सैंडी प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया

विनाशकारी चक्रवाती तूफान सैंडी से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए न्यूजर्सी पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्थानीय लोगों से कहा है कि उनका प्रशासन लंबे समय तक लोगों का साथ देगा.
डेमोक्रेटिक ओबामा, रिपब्लिकन गवर्नर क्रिस क्रिस्टी के साथ अटलांटिक सिटी में स्थानीय लोगों और राहतकर्मियों से भी मुलाकात कर रहे हैं.
तूफ़ान की वजह से समूचे उत्तर-पूर्वी अमरीका में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं और लाखों लोग अभी तक बिजली से वंचित हैं.
दो दिन के बंद के बाद कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान और सेवाएं दोबारा बहाल हुई हैं और वॉल स्ट्रीट भी दोबारा हरकत में आ रहा है.
इस दौरे में ओबामा के साथ फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख क्रेग फुगाटे भी हैं.
अमरीका में अगले मंगलवार होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले बराक ओबामा ने तूफान के कारण प्रचार कार्यक्रम रोका हुआ है
ओबामा की सराहना
न्यूजर्सी के रिपब्लिकन गवर्नर आमतौर पर ओबामा के आलोचक रहे हैं. लेकिन तूफ़ान के दौरान उनके नेतृत्व में किए गए राहत कार्यों के लिए ओबामा की सराहना कर रहे हैं.

न्यूजर्सी में मौजूद बीबीसी के नॉर्थ अमरीका एडिटर मार्क मर्डेल इसे अहम मानते हैं.
रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के दावेदार मिट रोमनी ने भी आपदा के दौरान चुनावी प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. लेकिन बुधवार को इसके लिए फ्लोरिडा जा पहुंचे.
अमरीकी ऊर्जा विभाग का कहना है कि तूफ़ान की वजह से समूचे उत्तर-पूर्वी इलाके में 62 लाख घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल है.
सैंडी की वजह से हुए नुकसान का आंकलन कर रहा न्यूयॉर्क शहर भी धीरे-धीरे सामान्य होने की कोशिश कर रहा है.
ऊंची उठी लहरों और बारिश का पानी शहर के मैनहट्टन और अन्य इलाकों में भर गया था जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी.
जेनरेटर के बूते न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज बुधवार को दोबारा खुल गया. नैस्डैक ने भी दोबारा काम करना शुरू कर दिया है.
कई बस सेवाएं भी फिर से शुरू हो गई हैं और शहर के ज्यादातर पुलों को यातायात के लिए खोल दिया गया है.
इसी तरह हवाई यातायात भी बहाल हुआ है लेकिन पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है.












