चुनावी मौसम में अमरीका में बेरोजगारी घटी

अमरीका में सितंबर महीने के लिए बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए गए हैं जिनके अनुसार बेरोजगारी दर जनवरी 2009 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है.
चुनावी गहमागहमी के बीच शुक्रवार को श्रम विभाग की तरफ से जारी इन आंकड़ों ने उन विश्लेषकों को हैरान किया है जो बेरोजगारी दर में हल्की सी बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे थे.
पिछले महीने अमरीका में बेरोजगारी की दर 7.8 प्रतिशत रही. इससे पहले अगस्त महीने में ये आंकड़ा 8.1 प्रतिशत था.
ताजा आंकड़े बताते हैं सितंबर में एक लाख 14 हजार नौकरियां पैदा की गईं, जो उम्मीदों से कहीं ज्यादा हैं.
आंकड़ों का खेल
टीवी पर पहली चुनावी बहस में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी से पिछड़ने वाले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बेरोजगारी दर में गिरावट पर खुशी जताई है.
वर्जीनिया में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, “आज, एक राष्ट्र के तौर पर मेरा भरोसा है कि हम फिर से सही दिशा में जा रहे हैं.” नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में अर्थव्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है.
ओबामा ने कहा कि बेरोजगारी दर में आई गिरावट दिखाती है कि “देश इतना आगे निकल चुका है कि अब वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता.”
लेकिन रोमनी ने कहा है कि 7.8 प्रतिशत बेरोजगारी दर वो आंकड़ा नहीं है जिसके आधार पर कहा जा सके कि "हम वाकई पटरी पर लौट रहे हैं."
पिछली बार जब बेरोजगारी की दर इस स्तर पर थी तो ओबामा राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने की तैयारी कर रहे थे.
ओबामा को राहत

न्यूयॉर्क में बीसीसी संवादाता बेन थॉम्पसन का कहना है कि शुक्रवार को जारी आंकड़े बताते हैं कि अमरीकी अर्थव्यवस्था तंगियों से उबर रही है, भले ही उसकी रफ्तार धीमी हो.
लेकिन अर्थशास्त्री सीन इंक्रेमोना का कहना है कि अर्थव्यवस्था अब भी दबाव का शिकार नजर आती है.
उनके मुताबिक, “आम तौर पर जब हम अर्थव्यवस्था को देखते हैं तो न तो वो बहुत ज्यादा प्रभावशाली दिखाई देती हैं और न ही बहुत ज्यादा खराब.”
लेकिन बीबीसी के उत्तरी अमरीका संपादक मार्क मारडेल मानते हैं कि बेरोजगारी दर में आई कमी बेशक ओबामा के लिए अच्छी खबर है. टीवी बहस में पिछड़ने के बाद ये खबर उनके चुनावी अभियान में उत्साह का संचार करेगी.












