हज के लिए गई हज़ारों महिलाएँ रोकी गईं

नाईजीरिया
इमेज कैप्शन, महिलाओं का कहना है कि वो हज यात्रा पर हैं

नाइजीरिया ने सऊदी अरब में अपनी एक हज़ार महिलाओं के जेद्दाह और मदीना हवाई अड्डों पर रोके जाने जाने का विरोध किया है.

इनमें से कुछ महिलाओं को रविवार को रोका गया था और कहा जा रहा है कि ये सभी हज करने के लिए मक्का जाना चाह रही थीं.

सऊदी अरब में नाइजीरियाई राजदूत ने बीबीसी को बताया कि वहां 35 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को अधिकारी रोक रहे हैं.

सऊदी अरब में हज के दौरान के महिलाओं के साथ एक पुरुष रिश्तेदार का होना लाजिमी होता है.

लेकिन सऊदी अरब ने नाइजीरियाई महिलाओं को इस नियम से छूट दे रखी थी.

संवाददाताओं का ये भी कहना है कि नाइजीरियाई महिलाएं सऊदी अरब में गैर-कानूनी तौर पर काम करने के लिए पहुंची थीं.

नामों में गड़बड़ी

इन सभी महिलाओं पर हवाई अड्डों पर रोका गया है.

सऊदी अरब में नाइजीरिया के राजदूत अबुबकर शेहू बुनु ने बीबीसी को बताया, “वे विशेषकर 25 से 35 साल तक की महिलाओं को रोक रहे हैं. 45 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं को जाने दे रहे हैं. मैंने इस क़दम का औपचारिक विरोध जता दिया है.”

एयरपोर्ट पर रोकी गई एक महिला ने बीबीसी को बताया कि उन सभी को जेद्दाह में इसलिए रोका गया क्योंकि उनके पासपोर्ट पर मौजूद पारिवारिक नाम, उनके पति के नाम से मेल नहीं खा रहे हैं.

बिल्किस नासिदी नाम की इस महिला ने कहा है कि सैकड़ों महिलाएं एयरपोर्ट पर ज़मीन पर सो रही हैं. उनका सामान भी उनके पास नहीं है.