You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चीन के राष्ट्रपति रूस में, जापान के प्रधानमंत्री यूक्रेन में, क्या है इसका मतलब
- Author, शाइमा ख़लील गेरेथ इवांस
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, टोक्यो और लंदन से
अगर आप ये समझना चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध एशिया में कैसे गूंज रहा है तो आप जापान और चीन के नेताओं के दौरे का वक़्त देख सकते हैं.
दोनों ही नेता कूटनीतिक विदेशी दौरे पर हैं और युद्ध के विपक्षी केंद्रों में हैं.
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा यूक्रेन की राजधानी कीएव पहुंचे हैं जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मॉस्को में हैं.
किशिदा ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के दौरान उन्हें बेहिचक समर्थन का भरोसा दिया है और पुनर्निर्माण में और मानवीय राहत कार्यों में मदद का भरोसा दिया है.
वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शी जिनपिंग को अपना क़रीबी दोस्त और सहयोगी कहा है. चीन भले ही ये दावा कर रहा है कि वो तटस्थ है लेकिन अभी वो रूस की तरफ़ अधिक झुका हुआ नज़र आ रहा है.
मंगलवार को शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन रूस के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकताएं देगा. उन्होंने दोनों देशों को 'महान पड़ोसी शक्तियां' भी कहा है.
मॉस्को के घटनाक्रम को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि किशिदा की सामांतर यात्रा का समय अपने आप में महत्वपूर्ण है. ऐसे में इससे क्या समझा जा सकता है?
किसी जापानी प्रधानमंत्री का अघोषित विदेशी दौरे पर जाना दुर्लभ बात है और ये दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार है जब जापान को कई नेता किसी युद्धग्रस्त देश पहुंचा हो.
मंगलवार को किशिदा के यूक्रेन पहुंचने से पहले तक उनके दौरे को गुप्त रखा गया था. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है.
जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री किशिदा यूक्रेन के लोगों के सब्र और साहस के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे और अपने देश की सुरक्षा के लिए खड़े हुए इन लोगों के प्रति बेहिचक समर्थन ज़ाहिर करेंगे.
बयान में कहा गया है कि किशिदा ये भी स्पष्ट करेंगे कि जापान रूस के आक्रमण करने से मौजूदा स्थिति में एकतरफ़ा बदलाव की कोशिश की जापान आलोचना करता है.
प्रधानमंत्री किशिदा पर उनकी अपनी सत्ताधारी लेबर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से युद्धग्रस्त यूक्रेन की यात्रा करने का दबाव बढ़ रहा था.
यूक्रेन पहुंचने से पहले तक वो जी-7 देशों के इकलौते ऐसे नेता थे जो यूक्रेन नहीं गए थे. मई में हिरोशीमा में जी-7 का सम्मेलन होने से पहले उन पर यूक्रेन जाने का दबाव भी बन रहा था.
पिछले सप्ताह उन्होंने टोक्यो में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ मुलाक़ात करके पहले ही एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी हासिल की है. एक दशक से अधिक समय में ये पहली बार है जब जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने द्वपक्षीय मुलाक़ात की है.
दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सामान्य करना, खुफ़िया जानकारियां साझा करना ये दर्शाएगा कि जापान उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ अमेरिका के साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है.
इसमें कोई शक नहीं है कि यूक्रेन की उनकी इस यात्रा का अमेरिका स्वागत करेगा.
वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रूस यात्रा का मक़सद वैश्विक स्तर पर चीन के प्रभाव को बढ़ाना है.
ठीक इसी समय यूक्रेन में जापान के नेता की मौजूदगी इस बारे में मज़बूत संकेत देती है कि इस भूराजनैतिक उथलपुथल के दौर में दोनों देश कहां खड़े हैं.
ये कोई मामूली बात नहीं है, जापान को बहुत संतुलन बनाना है, ख़ासकर चीन के साथ अपने रिश्तों में.
पिछले महीने ही दोनों देशों ने टोक्यो में सुरक्षा वार्ता की थी. ये चार साल में दोनों देशों के बीच इस तरह की पहली ऐसी वार्ता थी. चीन ने कहा था कि वो जापान के सेना को मज़बूत करने को लेकर परेशान हैं वहीं जापान ने चीन के रूसी सेना के साथ संबंधों और संदिग्ध जासूसी ग़ुब्बारे के इस्तेमाल को लेकर शिकायत की थी.
चीन और जापान दुनिया की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, और इसी वजह से दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के बावजूद बातचीत के रास्ते खुले रहते हैं.
जापान की यूक्रेन युद्ध को लेकर अपनी चिंताएं हैं. रूस के आक्रमण और बेहद ख़राब स्थिति में ताइवान के चीन पर आक्रमण को लेकर तुलनाएं की जा रही हैं और जापान इससे चिंतित है क्योंकि इस स्थिति में जापान भी खिंच जाएगा.
अभी ऐसी स्थिति नहीं है और हो सकता है कि कभी ऐसा ना हो, लेकिन दोनों नेता मंगलवार को जहां थे, वो अपने आप में बहुत कुछ कहता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)