You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तुर्की में भूकंप: विनाश के केंद्र में एक तबाह इलाक़े की कहानी
- Author, विजु़अल्स जर्नलिज़म टीम
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
तुर्की और सीरिया में सोमवार को दो बार आया भूकंप अपने पीछे विनाश छोड़ गया है. हज़ारों लोंगो की जान गई है और असंख्य इमारतें धराशायी हो गई हैं.
दर्जनों क़स्बे और शहर वीरान हो गए हैं.
ऐसा ही एक शहर है कहरामनमरास. ये शहर भूकंप के दोनों झटकों के केंद्र के करीब स्थित है.
इस शहर की आसमान से ली गई तस्वीरों से तबाही का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
बीबीसी ने सैटेलाइट तस्वीरों, फ़ोटो और ड्रोन फ़ुटेज के सहारे इस शहर के एक इलाक़े में हुए विनाश का जायज़ा लिया है. इससे पता चलता है कि शहर के सुबात स्टेडियम के आस-पास कैसे इमारतें समतल हो गई हैं.
भूकंप के बाद ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में स्टेडियम वाला इलाक़ा टेंटों में बसा दिख रहा है. ये स्टेडियम कहरामनमरासपोस फ़ुटबॉल क्लब का होम ग्राउंड है. लेकिन अब स्टेडियम में 200 टेंट लगे हुए हैं. हर टेंट में एक परिवार है. किसी टेंट में दो परिवार भी रह रहे हैं.
स्टेडियम के पास स्थित गाज़ी स्कूल अब भी खड़ा है लेकिन उसे काफ़ी नुकसान हुआ है. स्कूल के क़रीब दो अपार्टमेंट्स पूरी तरह तबाह हो गए हैं.
एक आम सुबह इस स्कूल में 2,000 छात्र पढ़ने आते थे. लेकिन सोमवार को पहले भूकंप के बाद तुर्की के सारे स्कूल 13 फ़रबरी तक बंद कर दिए गए हैं.
जब आप शहर के कुदुसी बाबा बूलेवार्ड से आम तौर पर व्यस्त रहने वाले अज़रबैजान रोड की तरफ़ मुड़ते हैं तो तबाही की भयावह तस्वीर सामने आना शुरू होती है.
सोमवार से पहले ये सड़क अपनी भव्य दुकानों और खाने-पीने की जगहों के लिए विख्यात थी. कई दुकानों के ऊपर बहुंमज़िला अपार्टमेंट्स भी थे. अब सब कंक्रीट का ढेर बन कर रह गया है.
तबाह हुई इमारतों से जब आप स्डेटिडम की ओर देखते हैं तो आपको प्राइवेट सुलार अस्पताल दिखता है. अस्पताल को क्षति हुई है पर पूरी तरह से गिरने से बच गया है. लेकिन इसके बगल में मौजूद सहरा होटल पूरी तरह से समतल हो चुका है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन बुधवार को स्डेटिडम में बसे टेंटों के शहर में पहुँचे थे. वे वहां पीड़ितों से मिले और सरकार के राहत कार्यों की तारीफ़ की. लेकिन लोग आलोचना कर रहे हैं मदद मिलने में देर हो रही है.
अर्दोआन ने कहा कि एयरपोर्ट्स और सड़कों पर थोड़ी दिक्कतें हैं पर हालात बेहतर हो रहे हैं, "हमने संसाधन जुटा लिए हैं और सरकार बढ़िया काम कर रही है."
ये अभी साफ़ नहीं है कि इस शहर में कितने लोगों की मौत हुई है लेकिन मंगलवार शाम अधिकारियों ने कहा कि पूरे प्रांत में 1200 लोगों की जान गई है. तब से लेकर अब तक मृतकों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है.
तुर्की की डिज़ास्टर ऐंड इमरजेंसी मैनेजमेंट ऑथोरिटी ने अब तक तुर्की के दस प्रांतों में 140,000 टेंट और 12 लाख कंबल भेजे हैं.
सुबात स्टेडियम में 2,000 लोग टेंटों में रह रहे हैं लेकिन तुर्की और सीरिया में हज़ारों लोग बेघरबार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्रामऔर यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)