You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दिल्ली में श्रद्धा जैसा मर्डरः 'मां-बेटे ने हत्या कर शव के टुकड़े अलग-अलग फेंके'
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और सौतेले बेटे को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस का दावा है कि महिला और उसके बेटे ने अंजन दास की हत्या कर शव के टुकड़े करे, उन्हें फ़्रिज़ में रखा और फिर अलग-अलग जगह ठिकाने लगाया.
इस हत्याकांड की तुलना दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड से की जा रही है. श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफ़ताब ने भी श्रद्धा की हत्या करके शव के 35 टुकड़े किए और फिर उन्हें अलग-अलग जगह ठिकाने लगाया.
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए इस मामले की विस्तार से जानकारी दी है.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के डीसीपी अमित गोयल ने बताया है, "इस मामले की शुरुआत में पांच जून को रामलीला मैदान में एक व्यक्ति के शरीर के कुछ अंग मिले थे. इसके बाद लगातार तीन दिन तक शुरु में दो पैर, दो जांघें, और फिर एक बाजू का हिस्सा मिला. तीन चार दिनों तक शरीर के अंगों का मैदान से मिलना जारी रहा. वहां एक एफ़आईआर भी दर्ज की गयी. शुरुआत में मृतक की पहचान करना काफ़ी मुश्किल था. इसमें काफ़ी जद्दोजहद हुई. और मृतक की पहचान नहीं हो सकी. इसमें कई टीमें काम कर रही थीं. आख़िरकार नई दिल्ली रेंज की हमारी टीम को इस मामले में सफ़लता मिली है."
पुलिस के मुताबिक, "इस टीम ने अलग-अलग वीडियोज़ को देखते हुए तकनीकी विश्लेषण और घरों में जाकर पुष्टि की. शुरुआत में इन्हें सफ़लता नहीं मिली. लेकिन आख़िरकार ये इस नतीजे पर पहुंचे कि मृतक अंजन दास हो सकता है. जब इस टीम ने अंजन दास के घर जाकर जांच की तो पता चला कि वह पांच महीनों से गुमशुदा हैं. इसके बावजूद थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नहीं थी. इसी वजह से इस मामले में शक पैदा हुआ क्योंकि घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है."
डीसीपी ने बताया, "इसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि अंजन दास की पत्नी पूनम और बेटे दीपक इस मामले में अभियुक्त हैं. क्योंकि सीसीटीवी फुटेज़ में मां-बेटा दोनों दिख रहे थे. इसके बाद जब हमने इनसे पूछताछ की तो इन्हें अपना गुनाह कबूल किया."
दिल्ली पुलिस को मिले सबूत
दिल्ली पुलिस ने पुलिस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि उन्हें हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए कपड़े मिले हैं.
अमित गोयल ने बताया है, "हमें इनसे वो कपड़े मिले हैं जो इन्होंने सीसीटीवी फुटेज़ में दिखते वक़्त पहने थे. इसके साथ-साथ मृतक का फोन भी बरामद हो गया है."
पुलिस ने ये भी बताया है कि मृतक इस महिला के साथ 2011 से रह रहा था.
गोयल ने कहा, "इस महिला की मृतक से 2017 में शादी हुई थी. इससे पहले इस महिला की शादी कल्लू नामक युवक से हुई थी जिसकी 2016 में मौत हो गयी थी. गिरफ़्तार किया गया युवक दीपक इसी शख़्स कल्लू का बेटा है. दीपक अपनी शादी के बाद से अलग रह रहा था."
पुलिस के मुताबिक, "अंजन दास की बिहार में भी एक शादी हो चुकी थी. इस शख़्स ने पूनम के गहने बेचकर अपने घर पैसे भेज दिए थे. अभी भी ये ज़्यादा धनार्जन नहीं कर रहा था और अपने ख़र्चे के लिए पूनम पर निर्भर था. ये झगड़ों की एक बड़ी वजह थी. और पूनम को ये लगता था कि ये शख़्स दीपक और उसकी पत्नी पर भी ग़लत नज़र रखता है. इसी वजह से दीपक और पूनम के बीच चर्चा हुई कि कल्लू को मार दिया जाए. 30 मई को पूनम के घर अंजन दास को शराब पिलाई गयी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)