You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इमरान ख़ान का ऑपरेशन हुआ, अब सेहत बेहतर
गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर इमरान खान के कंटेनर के पास फ़ायरिंग
चश्मदीदों के मुताबिक इमरान के पैर में गोली लगी है. शौकत खानम अस्पताल में भर्ती
घटना में एक की मौत, चौदह लोग घायल, जख्मी सिविल अस्पताल में भर्ती
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गोली चलाई गई है. फायरिंग में उनके पैर में गोली लगी है. उन पर उस वक्त गोली चलाई गई, जब वह वजीराबाद शहर में लॉन्ग मार्च की अगुआई कर रहे थे.
इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इमरान ख़ान की पार्टी तहरीके इंसाफ़ के एक सीनेटर ने कहा है कि ऑपरेशन के बाद अब उनकी सेहत बेहतर है.
उनके एक वरिष्ठ सहयोगी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया ' हमला उनकी हत्या की कोशिश है.' हालांकि पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.
इस घटना में इमरान समेत पांच लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने इमरान समेत कुल 14 लोगों के घायल होने की सूचना दी है.
इमरान ख़ान को इलाज के लिए लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के वाइस चेयरमैन शाह महमूद क़ुरैशी ने ट्वीट कर बताया कि इमरान ख़ान अब ख़तरे से बाहर हैं.
पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.हमले के अभियुक्त ने शुरुआती बयान में अभी तक कुछ नहीं बताया है.
हमले के बाद इमरान ख़ान की ओर से जारी बयान में हमले के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार बताया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर ने कहा है कि वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान हुई गोलीबारी के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल ज़िम्मेदार हैं.
चश्मदीद का बयान- इमरान के पैर में गोली लगी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इमरान ख़ान के कंटेनर पर हुई फायरिंग की निंदा की है. इस बीच, पुलिस ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें दिखाए जा रहे एक शख्स के बारे में कहा जा रहा है उसी ने पीएम पर हमला किया है.
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि इमरान ख़ान पर गोली चलाने वाला शख़्स फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.
इमरान खान की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर अब्दुल रशीद ने बताया कि इमरान खान के पैर में एक गोली लगी है.
इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को फायरिंग की घटना के बाद कंटेनर से गाड़ी में शिफ्ट किया जा रहा है.
गाड़ी में शिफ्ट करते वक्त इमरान ख़ान अपने समर्थकों की हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इमरान पर हमले की खबर मिलते ही देश के कई प्रांतों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान के गृह मंत्री सनउल्ला के फैसलाबाद स्थित पर हमला किया और तोड़मोड़ मचाई.
इमरान शौकत खानम अस्पताल में भर्ती
इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्पताल में भर्ती कराया गया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सूत्रों ने बताया कि इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल लाया गया है. वहां इनका इलाज चल रहा है. इमरान ने ही अपनी मां शौकत खानम की याद में ये अस्पताल बनवाया है.
फ़ायरिंग की इस घटना में पीटीआई नेता फ़ैसल जावेद भी ज़ख़्मी हुए हैं.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक सांसद फैसल जावेद का एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें खुद फैसल जावेद घटना के बारे में बता रहे हैं.
वे बता रहे हैं, "कुछ साथी हमारे ज़ख्मी हुए हैं. एक साथी का बताया जा रहा है कि शहीद हो गया है. सबके लिए दुआ करें."
पाकिस्तान में इमरान खान के हक़ीक़ी आज़ादी मार्च का आज सातवां दिन है.
' इमरान ख़ान पर हमला पाकिस्तान पर हमला'
पीटीआई नेता फ़वाद चौधरी ने फ़ायरिंग की घटना के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'इमरान ख़ान पर हमला पाकिस्तान पर हमला है और इसका बदला लिया जाएगा.'
भारत ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ये घटना अभी-अभी हुई है. विदेश मंत्रालय इस पर अपनी नजदीकी निगाहें बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अभी इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता कि क्यों अभी ब्योरे आ ही रहे हैं.
इमरान क्यों निकले हैं लॉन्ग मार्च पर?
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में इमरान को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है. जबकि इमरान खाने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था.
इमरान खान पर आरोप लगाया गया था कि उन्हें विदेशी अतिथियों से मिले तोहफों का सही तरीके से खुलासा नहीं किया है. इन तोहफों में रोलेक्स घड़ियां, अंगूठी और एक जोड़ा कफ लिंक्स शामिल हैं.
इमरान ने इस मामले को अपने खिलाफ साजिश बताया है और वह अपना विरोध जताने के लिए समर्थकों के पास लॉन्ग मार्च पर निकले हैं.
सत्ता को चुनौती
इमरान ख़ान का हक़ीक़ी आज़ादी मार्च शुक्रवार को लाहौर से रवाना हुआ
चार नवंबर को इस्लामाबाद में पहुंचने की है योजना
वो देश में तुरंत चुनाव की मांग के लिए ये मार्च निकाल रहे हैं.
इमरान ख़ान कह रहे हैं देश में विदेशी साज़िश से सरकार थोपी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)