You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ को देख पुतिन को क्यों आई हंसी
उज़्बेकिस्तान के शहर समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक के लिए पहुँचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अलग से मुलाक़ात हुई.
इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल दोनों ही नेता एक-दूसरी की भाषा समझ पाएं इसलिए उन्हें ऑडियो ट्रांसलेटर का सहारा लेना था. लेकिन शहबाज़ शरीफ़ के कान पर लगा ईयरपीस बार-बार गिर जा रहा था.
उन्होंने कई बार उसे ठीक करने की कोशिश भी की लेकिन ऐसा न होने पर उन्होंने मदद मांगते हुए कहा, "कोई मेरी मदद करेगा?"
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए की ओर से जारी किए गए बैठक के वीडियो में पुतिन शहबाज़ शरीफ़ की इस जद्दोजहद पर हंसते दिखे.
यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग शहबाज़ शरीफ़ का मज़ाक उड़ा रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) ने भी ये वीडियो शेयर किया.
हेडफ़ोन ठीक से न लगने पर शहबाज़ शरीफ़ मदद मांगते दिखते हैं. जब एक शख़्स उनके कान में हेडफ़ोन लगाकर जाता है लेकिन हेडफ़ोन फिर से गिर जाते हैं.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ ने वीडियो ट्वीट करके लिखा, -
'हम कौन हैं?
नवाज़ और शहबाज़
हमारा मक़सद क्या है?
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश को शर्मिंदा करना'
पीटीआई के इस ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक़ ओबामा से मुलाक़ात का एक वीडियो भी है.
शहबाज़ शरीफ़ पर तंज़
पीटीआई के एक नेता ने कहा कि शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के लिए 'लगातार शर्मिंदगी' बन रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के पूर्व डिप्टी स्पीकर और पीटीआई के बलूचिस्तान प्रांत के अध्यक्ष क़ासिम ख़ान सूरी ने एक अन्य तस्वीर पोस्ट का तंज कसा. ये तस्वीर शहबाज़ शरीफ़ के डेलीगेशन की है जिसमें बिलावल भुट्टो-ज़रदारी, वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल और रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ थे. क़ासिम ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया 'भिखारियों की तरह खाली बैठे हैं.'
उन्होंने ये बयान शहबाज़ शरीफ़ के उस ट्वीट के बाद दिया जिसमें उन्होंने कहा, 'समरकंद में ये एक लंबा लेकिन प्रोडक्टिव दिन था. हमारे मित्र देशों के साथ बैठकों में हम व्यापार और निवेश बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. मैंने जलवायु परिवर्तन की वजह आई बाढ़ की तबाही के बारे में भी बताया. खाद्य सामग्री और ऊर्जा की कमी वर्तमान में हमारे साझा एजेंडा की असल चुनौती है.'
इसके जवाब में पीटीआई नेता सूरी ने ट्वीट किया, 'लेकिन तस्वीर में एक पक्ष नोट्स लिख रहा है और दूसरा पक्ष भिखारियों की तरह खाली बैठा है.'
पीटीआई की ओर से कसे जा रहे तंज के बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ ने ट्वीट करके शहबाज़ शरीफ़ को ग्लोबल लीडर बताया.
पीएमएल-एन ने ट्वीट किया, 'चार साल बाद, आखिरकार पाकिस्तान को एक नेता मिला है जिसकी दुनिया इज्जत करती है.'
हालांकि इसके जवाब में अनस हफीज़ नाम के शख़्स ने ट्वीट किया, 'कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं.'
उन्होंने पीएमएल-एन की ओर से पोस्ट की तस्वीर की जगह उस वक़्त का वीडियो शेयर किया, जिसमें शहबाज़ कुछ खाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
पीटीआई नेता क़ासिम ख़ान सूरी ने भी इस पर पलटवार किया और लिखा,
'खोदा पहाड़ और निकला चूहा. सच में भिखारियों की कोई इज्ज़त नहीं होती. वो सबसे बाद में बुलाए जाते हैं और सबसे पीछे खड़े रहते हैं.'
पाकिस्तान के पीएम एससीओ की बैठक के लिए दो दिवसीय दौरे पर उज़्बेकिस्तान गए हैं. पुतिन और शहबाज़ के बीच पाकिस्तान स्ट्रीम गैस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)