सऊदी के किंग सलमान और ग्रैंड मुफ़्ती का ईद पर मुसलमानों के लिए संदेश

ईद के मौक़े पर सऊदी अरब के किंग सलमान और वहाँ के ग्रैंड मुफ़्ती ने दुनियाभर के मुसलमानों को शुभकामनाएं दी हैं और दो पवित्र धार्मिक स्थलों की धरती होने के लिए गर्व जताया है.

किंग सलमान ने अपने संदेश में सहिष्णुता और क्षमा पर ज़ोर दिया है.

सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, किंग सलमान ने अपने संदेश में कहा, "आपको ईद उल-फ़ितर की मुबारकबाद. अल्लाह हमारे देश और पूरी दुनिया को विपदाओं और क्षति से बचाए."

किंग सलमान का ये संदेश उनके कार्यवाहक मीडिया मंत्री माजिद अल-क़साबी ने सुनाया.

उन्होंने कहा, "हम पर रहमत रखने के लिए अल्लाह का और रमज़ान के पावन महीने में रोज़ा रखने, दुआएं करने के लिए आपका शुक्रिया."

"हम अल्लाह का इसलिए भी शुक्रिया करते हैं क्योंकि उन्होंने हमें ईद उल-फ़ितर का पावन दिन दिखाया. हम आशा करते हैं कि अल्लाह हम सबको इस ईद पर ख़ुशियों से नवाज़े और हमारे सारे मक़सद पूरे करने में मदद करे."

उन्होंने कहा, "अल्लाह ने ईद को नैतिकता, सद्भाव, भाईचारे, सहिष्णुता और क्षमा का अवसर बनाया है. अल्लाह ने हमारे देश को जो महान सम्मान दिया है, वो दो पवित्र मस्जिदों की सेवा करना, तीर्थयात्रियों, उमराह करने वालों और आगंतुकों के आराम को सुनिश्चित करना और उन्हें बेहतरीन सेवाएं देना है. ये हम सभी के लिए गर्व का विषय है."

"जिस ज़िम्मेदारी के लिए अल्लाह ने हमें चुना है, उसे पूरा करने के लिए और हम बहुत प्रयास करते हैं. इस महान कार्य को जारी रखने में सफल होने के लिए हम अल्लाह को धन्यवाद देते हैं. संस्थापक, दिवंगत सुल्तान अब्दुलअज़ीज़ के युग के बाद से, इस देश ने उनके बेटों के नेतृत्व में हमेशा इसका अनुसरण किया है. हम अभी उनका अनुसरण कर रहे हैं और उनके अभियान को जारी रखने में गर्व महसूस करते हैं."

"यह अल्लाह की रहमत है कि सऊदी अरब ने ग्रैंड मस्जिद और पैग़ंबर की मस्जिद को पूरी क्षमता के साथ खोल दिया गया है. अल्लाह की मदद पाकर हम बेहद ख़ुश हैं." सऊदी के मक्का और मदीना में मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र मानी जाने वाली मस्जिदें हैं. हर साल लाखों लोग इन पवित्र स्थलों की यात्रा पर पहुँचते हैं.

"हम अल्लाह को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें कोरोना महामारी से निपटने के लिए ज़िम्मेदारी और गंभीरता के साथ काम करने के लिए सक्षम बनाया. पहले अल्लाह का धन्यवाद, फिर सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और नागरिकों और निवासियों को, जिन्होंने महामारी से जुड़े निर्देशों का पालन करने में जागरूकता और प्रतिबद्धता दिखाई."

उन्होंने आखिर में कहा, "हमें अपने बहादुर नायकों, और सीमाओं पर तैनात लोगों पर गर्व है और हम अपने नागरिकों को धन्यवाद देते हैं, जो सैन्य और नागरिक क्षेत्रों में ईमानदारी से काम करते हैं. हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि हमें सभी अच्छे कामों में सफलता प्रदान करें, और हमारे देश को सभी बुराइयों से बचाए."

सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती शेख़ अब्दुलाजीज़ ने क्या कहा?

सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती और काउंसिल ऑफ़ सीनियर स्कॉलर्स एंड जनरल प्रेजिडेंसी ऑफ़ स्कॉलरली रिसर्च एंड इफ्टा के अध्यक्ष शेख़ अब्दुलाजीज़ ने भी देश की दोनों पवित्र मस्जिदों के प्रमुखों और सभी नेताओं को ईद की मुबारक़बाद दी है.

सऊदी सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में उन्होंने अल्लाह से दुआ की है कि वे सबके रोज़े और दुआओं को कबूल करे और इसके बदले में इस्लामी देश को शांति और समृद्धि से नवाज़े.

उन्होंने कहा,"मैं अल्लाह से दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षकों और क्राउन प्रिंस के प्रयासों को पर इनायत बरसाने के लिए कहता हूँ ताकि हमारे देश को सभी नुक़सान से बचाया जा सके और हमारे तैनात सैनिकों का समर्थन किया जा सके."

रेचेप तैयप्प अर्दोआन ने भी दी मुबारक़बाद

तुर्क़ी के राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन ने भी ट्विटर पर सभी इस्लामी देशों को ईद की मुबारकबाद दी है.

उन्होंने लिखा है, "मैं ईद उल-फ़ितर के मौके पर अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं देशवासियों, दूसरे मुल्कों में रह रहे अपने भाइयों और बहनों और पूरी इस्लामिक दुनिया को ई- के मौक़े पर बधाई देता हूँ."

भारत में मंगलवार यानी तीन मई को ईद मनाई जाएगी.

वहीं, सऊदी अरब में सोमवार यानी दो मई को ईद मनाई जा रही है. सऊदी प्रेस एजेंसी ने रॉयल कोर्ट के हवाले बताया है कि रविवार को रमज़ान का आख़िरी दिन है और सोमवार को ईद उल फितर का पहला दिन होगा. वहीं, अफ़ग़ानिस्तान में रविवार को ही ईद मना ली गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)