You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पुतिन की ‘गर्लफ़्रेंड’ अलीना कबाएवा कौन हैं, जिन्हें कहा जाता है 'रूस की 'सीक्रेट फ़र्स्ट लेडी'
यूक्रेन पर हमले के चलते रूस पर पहले ही कई अप्रत्याशित प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. और अब यूरोपीय यूनियन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 'गर्लफ़्रेंड' और उनके कुछ बच्चों की मां कही जाने वाली अलीना कबाएवा को भी निशाना बना सकता है.
कुछ सूत्रों ने बीबीसी से हुई बातचीत में पुष्टि की है कि यूरोपीय यूनियन द्वारा प्रतिबंधों के लिए मंजूर की गई ताज़ा सूची में उनका भी नाम है.
न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी ने बताया है कि क्रेमलिन के रुख़ का प्रचार प्रसार करने और राष्ट्रपति पुतिन के साथ 'करीबी से जुड़े' होने के चलते कबाएवा को निशाना बनाया जाएगा. हालांकि ड्राफ़्ट डॉक्यूमेंट में उन्हें पुतिन की साथी के रूप में दर्ज नहीं किया गया है. साथ ही यूरोपीय यूनियन ने अभी तक इस प्रस्ताव पर आधिकारिक रूप से अपने हस्ताक्षर नहीं किए हैं.
नेता और मीडिया संस्थाओं की बॉस बनने के पहले अलीना कबाएवा दुनिया की जानी मानी जिमनास्ट रह चुकी हैं. 2000 के सिडनी ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली कबाएवा दुनिया के कई बड़े टूर्नामेंट में भी कई मेडल जीत चुकी हैं.
पुतिन की सहयोगी होने के बावजूद कबाएवा कई वजहों से प्रतिबंधों से अभी तक बची रही हैं. हालांकि उन्हें भी महसूस हो गया होगा कि जल्द ही उन पर भी प्रतिबंध लग सकता है. मार्च में ऑनलाइन चली एक मुहिम में उन्हें स्विट्जरलैंड के उनके घर से निकालने की मांग की गई थी.
यूरोपीय यूनियन सहित कई देश और संस्थाएं व्लादिमीर पुतिन के क़रीबी साथियों को दंडित करने के लिए पहले ही कई प्रतिबंध लगा चुका है. बताया जाता है कि पुतिन की नजदीकियों के चलते कई ओलिगार्क (रईस), नेताओं और अधिकारियों को फ़ायदा पहुंचा है.
अमेरिका और ब्रिटेन ने पिछले महीने राष्ट्रपति पुतिन की 36 साल की बेटी मारिया वोरोत्सोवा और 35 साल की कतेरीना तिखोनोवा पर प्रतिबंध लगाए थे. वे दोनों पुतिन की पूर्व पत्नी ल्यूडमिला से पैदा हुई हैं.
राष्ट्रपति पुतिन ने अपने इस रिश्ते को हमेशा छिपाया है. उनसे जब भी उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उसे टाल दिया. हालांकि उन्होंने कभी कबाएवा के साथ अपने रिश्ते को ख़ारिज नहीं किया है.
कबाएवा के बारे मेंऔर क्या-क्या पता है
कुछ हफ़्ते पहले 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की ख़बर के अनुसार, अमेरिका पुतिन की कथित 'गर्लफ्रेंड' व पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट अलीना कबाएवा पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में था, लेकिन अंतिम क्षण में ऐसा नहीं किया गया.
इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि पुतिन इसे निजी हमला मान सकते हैं और इससे शांति बहाल के प्रयासों को धक्का लग सकता है.
हालांकि, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी पहले उन दावों को ख़ारिज कर चुकी हैं कि अमेरिका ने जान बूझकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन की कथित गर्लफ़्रेंड पर प्रतिबंध नहीं लगाया.
साकी से जब पूछा गया था कि रूस की नेता और जिमनास्ट रह चुकीं अलीना कबाएवा पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई, तो उन्होंने कहा, "हम लगातार प्रतिबंधों की समीक्षा कर रहे हैं."
कौन हैं अलीना कबाएवा
रूस की 'सीक्रेट फ़र्स्ट लेडी' कही जाने वाली अलीना कबाएवा का मानना है, "हर परिवार के पास युद्ध की एक कहानी होती है, और हमें उन कहानियों को भूलना नहीं चाहिए बल्कि इसे अपनी अगली पीढ़ी को सुनाना चाहिए."
वो जिमनास्ट रह चुकी हैं और 2004 के एथेंस ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं. 13 साल की उम्र में उन्होंने डेब्यू किया था और अपना पहला वर्ल्ड टाइटल (रोप) 1998 में जीता था.
इसके बाद 2001 और 2002 में यूरोपीयन चैंपियनशिप में भी उन्हें कई मेडल मिले. 2003 में भी उन्होंने कई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किये. वह डोपिंग के मामले में भी फंस चुकी हैं. हालांकि, इसका बड़ा ख़ामियाज़ा उन्हें नहीं भुगतना पड़ा.
साल 2005 के बाद वह धीरे-धीरे राजनीति में आती गईं और उनका नाम पुतिन के साथ जुड़ने लगा. वह 'यूनाइटेड रूस' पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए रूसी संसद के निचले सदन डूमा के लिए भी निर्वाचित हो चुकी हैं. 2014 में वह सोची ओलंपिक में मशाल लेकर चलने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल थीं.
द मॉस्को टाइम्स की ख़बर के अनुसार, अलीना क्रेमलीन समर्थित मीडिया ग्रुप ' द नेशनल मीडिया ग्रुप' का नेतृत्व भी करती हैं लेकिन उनका नाम अप्रैल में पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के मद्देनज़र वेबसाइट से हटा लिया गया.
द मॉस्को टाइम्स की ख़बर में यह भी कहा गया कि स्विट्जरलैंड, अमेरिका और यूरोप के अधिकारियों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि 2015 में अलीना बच्चे को जन्म देने स्विट्जरलैंड गई थीं. इसके बाद, 2019 में उन्हों मॉस्को में कथित तौर पर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. हालांकि, पुतिन ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की.
सुर्खियों के बीच मॉस्को में 'अलीना फेस्टिवल'
'द मॉस्को टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, अलीना रूस की राजधानी में 'अलीना फेस्टिवल' में पिछले सप्ताह शनिवार को दिखीं. वह वहां एक ऐसे 'जिमनास्ट एग्जीबिशन' के लिए आईं थीं, जिसका प्रसारण मई में रूस के 'विक्टरी डे' के मौके पर होना है.
इस दौरान उन्होंने कहा, "हर परिवार के पास युद्ध की एक कहानी होती है, और हमें उन कहानियों को भूलना नहीं चाहिए बल्कि इसे अपनी अगली पीढ़ी को सुनाना चाहिए."
इस मौक़े पर उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले की हो रही आलोचना और रूस के जिमनास्ट, जज और कोच पर अंतरराष्ट्रिय मुकाबलों में लगे प्रतिबंध के बारे में कहा, "हमें इससे सिर्फ जीत ही मिलेगी."
'डेली मेल' की ख़बर के अनुसार, अलीना के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन ख़बरों पर विराम लग गया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि वह स्विट्जरलैंड या साइबेरिया में बंकर में छुपी हुई है.
इस कार्यक्रम में सैंकड़ों बच्चे शामिल हुए थे और इस दौरान 'Z' सिम्बल भी दिखा जो कि रूस के यूक्रेन पर हमले के समर्थन का चिह्न बन चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)