श्रीलंका संकट: जयसूर्या ने भारत को बताया 'बड़ा भाई', मोदी पर भी बोले

इमेज स्रोत, Gareth Copley/Prodip Guha/Getty Images
श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट और सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों के बीच श्रीलंकाई क्रिकेटर और फ़िल्म स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सनथ जयसूर्या, लसिथ मलिंगा, अर्जुन राणातुंगा, कुमार संगकारा और जैकलीन फर्नाडीस ने महंगाई और अभावों से जूझ रहे अपने लोगों को लेकर दुख जताया है और भारत व अन्य देशों से मदद मांगी है.
उनकी प्रतिक्रिया में श्रीलंका के हालात को लेकर दुख है, गुस्सा है और बेहतर कल की उम्मीद भी है. किसी ने मौजूदा राजपक्षे सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है तो किसी ने लोगों की परेशानी में एकजुटता दिखाने की अपील की है. उन्होंने लोगों के लिए हर रोज़ मुश्किल हो रहीं स्थितियों को लेकर अफसोस जताया है.
श्रीलंका में बेतहाशा बढ़ती महंगाई और पेट्रोल, गैसे और खाने के सामान की कमी के चलते लाखों लोग कई दिनों से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे के ख़िलाफ़ लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वो उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रपति के आवास के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हो चुके हैं.
श्रीलंका में आपातकाल और कर्फ़्यू लगाया है लेकिन इसके बावजूद भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं.

भारत से मदद की सराहना
इन्हीं हालात को लेकर पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा, ''लोगों को इन स्थितियों से गुजरना पड़ रहा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है. वो इस तरह नहीं जी सकते और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए. यहां गैस की कमी है और घंटों तक बिजली नहीं आती.''
''लोगों ने श्रीलंकाई सरकार को अपनी मुश्किलें दिखाने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. अगर संबंधित लोग इसका हल नहीं निकालते हैं तो ये बर्बादी की तरफ़ ले जाएगा. इस समय इसकी ज़िम्मेदारी मौजूदा सरकार पर है.''
उन्होंने कहा, ''हमारे देश के पड़ोसी और बड़े भाई होने के नाते, भारत ने हमेशा हमारी मदद की है. हम भारत सरकार और पीएम मोदी के आभारी हैं. हमारे लिए, मौजूदा स्थिति में जीना आसाना नहीं है. हम भारत और दूसरे देशों की मदद से इससे बाहर निकलने की उम्मीद करते हैं.''
वहीं, श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर अर्जुन राणातुंगा ने बुधवार को श्रीलंका को अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से बाहर निकालने में मदद करने के लिए भारत की सराहना की.
उन्होंने अर्थव्यवस्था को गलत तरीके से संभालने और "अपने फायदे के लिए संविधान" को बदलने के लिए अपने देश के शीर्ष राजनेताओं की आलोचना की.
उन्होंने कहा, ''अगर राष्ट्रपति को ये लगता है कि वो नहीं संभाल सकते तो उन्हें हट जाना चाहिए. हम दुनिया भर से पैसे मांग रहे हैं. अच्छा है कि ऐसे देश हैं जो हमारी मदद कर रहे हैं, खासतौर पर भारत. आम लोग सिर्फ़ सामान्य चीजों दूध पाउडर, गैस, चावल, पेट्रोल की मांग कर रहे हैं. मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं. देश पिछले दो सालों में बड़े संकट में घिर गया है. ये कोविड का बहाना दे सकते हैं लेकिन उसे तो पूरी दुनिया ने झेला है.''

इमेज स्रोत, Visionhaus/Getty Images
राजनीतिक एजेंडे से दूर रहें, संगकारा की अपील
श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए देश के लोगों की मुश्किलों को लेकर दुख जताया है.
उन्होंने कहा, ''श्रीलंका के लोग बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ये देखकर दुख होता है कि लोग अपनी रोजमर्रा की ज़रूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं. हर दिन मुश्किल होता जा रहा है. लोग अपनी आवाज़ उठा रहे हैं और एक समाधान की मांग कर रहे हैं. कुछ लोग उस आवाज़ के ख़िलाफ़ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ उसका दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. लोग क्या कह रहे हैं, सुनना चाहिए. अपने विनाशकारी निजी और राजनीतिक एजेंडे को दूर रखते हुए श्रीलंका के हित में काम करना चाहिए. श्रीलंका के लोग दुश्मन नहीं है, वो अपने ही लोग हैं. उन्हें और उनके भविष्य को किसी भी तरह बचाना चाहिए.''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 1
श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपनी बात कही है.
उन्होंने लिखा, ''श्रीलंका में आपातकाल और कर्फ़्यू को देखकर दुख हो रहा है. सरकार लोगों की ज़रूरतों को अनदेखा नहीं कर सकती. उन्हें विरोध करने का पूरा अधिकार है. लोगों को हिरासत में लेना स्वीकार्य नहीं है और मैं श्रीलंकाई वकीलों पर गर्व करता हूं जो ऐसे लोगों के बचाव में काम कर रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ''सच्चे नेता अपनी गलतियां मानते हैं. हमारे देश के लोगों को सुरक्षा देना और उनकी तकलीफ़ में एकजुट होना बेहद ज़रूरी है. ये समस्याएं हमारी खड़ी की हुई हैं और इसे सही, योग्य व्यक्ति ठीक कर सकते हैं. जो लोग इस देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित कर रहे हैं, उन्होंने लोगों का भरोसा खो दिया. उन्हें हट जाना चाहिए. देश को आत्मविश्वास और भरोसा देने के लिए हमें एक अच्छी टीम की ज़रूरत है.''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 2

इमेज स्रोत, Getty Images
भानुका राजपक्षे और लसिथ मंलिगा ने क्या कहा
वहीं, पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने लिखा, ''भले ही मैं अपने लोगों से मीलों दूर हूं, मैं अपने श्रीलंकाई साथियों का दर्द समझ सकता हूं. उनके लिए हर दिन बिताना मुश्किल होता जा रहा है.''
''उनकी आवाज़ दबाने के लिए मौलिक अधिकार भी छीन लिए गए हैं. लेकिन, जब दो करोड़ 20 लाख लोगों की आवाज़ एक हो जाती है तो उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.''
उन्होंने कहा, ''श्रीलंका के लोगों को सुना जाना चाहिए. उन्हें बेहतर स्थितियां मिलनी चाहिए. मैं ये विनती करता हूं कि श्रीलंका के लोग आपके दुश्मन नहीं हैं. हर कीमत पर उनकी रक्षा करनी चाहिए.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ''मैं अपने लोगों, श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा हूं.''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 3
श्रीलंका की रहने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने भी श्रीलंका की मौजूदा स्थितियों पर दुख जताते हुए हालात जल्दी बेहतर होने की उम्मीद की है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ''एक श्रीलंकाई के तौर पर ये देखना दुखदाई है कि मेरा देश और उसके लोग किन हालात से गुज़र रहे हैं. इसके शुरू होने के बाद से मैं कई तरह के विचारों से घिरी हुई हैं. मैं कहूंगी कि कुछ भी धारणा बनाने में जल्दबाजी ना करें और ना ही किसी समूह का विरोध करें. दुनिया और मेरे लोग को सहानुभूति और समर्थन की ज़रूरत है. उनकी मजबूती और भलाई के लिए दो मिनट की मौन प्रार्थना आपको हल्की-फुल्की टिप्पणी करने के बजाए उनके और करीब लाएगी.''
''मेरे देश और लोगों के लिए, मैं उम्मीद करती हूं कि ये स्थिति जल्द ही ख़त्म हो जाए और उन तरीक़ों से जो शांतिपूर्ण हैं और लोगों के हित में हैं.''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 4
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















