इमरान ख़ान ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति से बात कर दुख और शर्मिंदगी का किया इज़हार- उर्दू प्रेस रिव्यू

    • Author, इक़बाल अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अख़बार डॉन के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिग के मामले में श्रीलंका के राष्ट्रपति से बात की और पाकिस्तान की तरफ़ से इस घटना पर दुख जताया और शर्मिंदगी का इज़हार किया.

शुक्रवार को पाकिस्तान के शहर सियालकोट में ग़ुस्साई भीड़ ने कथित ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई नागरिक को पीट-पीट कर मार दिया और बाद में उनके शव में आग लगा दी.

प्रियानाथ कुमारा नाम के श्रीलंकाई नागरिक ईसाई थे और लाहौर से क़रीब 100 किलोमीटर दूर सियालकोट ज़िले में वज़ीराबाद रोड स्थित एक कपड़ा कारख़ाने में मैनेजर के तौर पर साल 2012 से काम कर रहे थे.

घटना के बाद इमरान ख़ान ने इसे पाकिस्तान के लिए शर्मनाक दिन क़रार दिया था. शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया और इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे से बात की.

इमरान ख़ान ने श्रीलंकाई ऱाष्ट्रपति राजपक्षे को बताया कि इस मामले में अबतक सौ से ज़्यादा लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं और उन्हें विश्वास दिलाया कि क़ानून के तहत सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच मारे गए श्रीलंकाई नागरिक की पत्नी का भी पहला बयान सामने आया है. उनकी पत्नी निरोश दसानिया ने कहा, "मैंने इंटरनेट पर देखा कि किस अमानवीय तरीक़े से उनका क़त्ल किया गया. मैं श्रीलंका के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से निष्पक्ष जाँच की माँग करती हूं ताकि मेरे पति और मेरे दो बच्चों को इंसाफ़ मिल सके."

श्रीलंकाई नागरिक के शव को राजधानी इस्लामाबाद भेज दिया गया है जहां से उसे छह दिसंबर को श्रीलंका भेजा जाएगा.

13 मुख्य अभियुक्त समेत 118 लोग गिरफ़्तार: आईजी, पंजाब पुलिस

अख़बार दुनिया के अनुसार पंजाब पुलिस के आईजी ने कहा है कि अब तक इस मामले में 118 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है जिनमें 13 मुख्य अभियुक्त भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 200 से ज़्यादा जगहों पर छापे मारे गए हैं, 160 सीसीटीवी कैमरों की फ़ुटेज हासिल कर ली गई है और मोबाइल फ़ोन के डेटा की भी जाँच जारी है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में ना सिर्फ़ इंसाफ़ होगा बल्कि इंसाफ़ होता हुआ भी दिखेगा. पंजाब के क़ानून मंत्री ने कहा कि मामले की शुरुआती जाँच रिपोर्ट मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सौंप दी गई है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि इमरान ख़ान ख़ुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और विदेश मंत्रालय पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क में है.

अख़बार जंग के अनुसार इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें श्रीलंकाई मैनेजर के एक सहयोगी भीड़ से हाथ जोड़कर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भीड़ ने उनकी नहीं सुनी और श्रीलंकाई नागरिक को खींच कर ले गए और फिर पीट-पीट कर उनकी जान ले ली और लाश को जला दिया.

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार 98 फ़ीसद लाश जली हुई थी और शरीर का जो हिस्सा जला हुआ नहीं हुआ था, वहां की हड्डियां टूटी हुईं थीं.

अफ़ग़ानिस्तान पर ओआईसी की विशेष बैठक 19 दिसंबर को: शाह महमूद क़ुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि 19 दिसंबर को इस्लामी देशों के समूह ओआईसी की विशेष बैठक पाकिस्तान में होगी जिसमें मुख्य रूप से अफ़ग़ानिस्तान पर चर्चा होगी.

अख़बार डॉन के अनुसार शनिवार को लाहौर के गवर्नर हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अगर विदेशों में अफ़ग़ानिस्तान की संपत्ति पर लगी रोक को नहीं हटाया गया तो आर्थिक संकट पैदा हो सकती है जिससे हालात और चिंताजनक हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि दो करोड़ 28 लाख अफ़ग़ान नागरिकों को खाने-पीने की चीज़ों की कमी हो सकती है और 32 लाख बच्चे भुखमरी के शिकार हो सकते हैं.

ओआईसी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए क़ुरैशी ने कहा, "काउंसिल ऑफ़ फ़ॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक 41 बरस बाद हो रही है. ओआईसी के आला अधिकारी 18 दिसंबर को ही पाकिस्तान पहुँच जाएंगे."

उन्होंने कहा कि इस विशेष बैठक के लिए अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, रूस, यूरोपीय यूनियन, यूएन एजेंसीज़, और वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों को न्यौता दिया जा रहा है.

क़ुरैशी के अनुसार जर्मनी, जापान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की अहमियत को देखते हुए उन्हें भी दावत दी जा रही है और अफ़ग़ानिस्तान से भी एक प्रतिनिधिमंडल आएगा जो दुनिया भर के लोगों को बताएगा कि इस वक़्त अफ़ग़ानिस्तान में ज़मीनी हालात क्या हैं.

क़ुरैशी के अनुसार इमरान ख़ान के सऊदी दौरे के बाद इस बैठक को बुलाने का फ़ैसला किया गया. भारत क ज़िक्र करते हुए क़ुरैशी ने कहा, भारत ने 15 अगस्त के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भरपूर मुहिम चलाई जिसका उद्देश्य पाकिस्तान पर पाबंदी लगवाना था लेकिन राजनयिक स्तर पर पाकिस्तान ने भारत की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

उन्होंने कहा कि इस बैठक में ख़ास तौर पर दो चीज़ों की तरफ़ लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी. पहला यह कि अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय संकट पैदा हो उससे पहले उस पर क़ाबू पाया जाए और दूसरा यह कि अफ़ग़ानिस्तान के लिए साधन कैसे जमा किया जाए.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 50 हज़ार टन गेहूं देने का फ़ैसला किया है और भारत से पाकिस्तान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान गेहूं भेजने की भी इजाज़त दे दी है.

भारत के सामान को पाकिस्तान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान भेजने के फ़ैसले का तालिबान ने स्वागत किया

अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने भारत की ओर से भेजी जा रही सामग्री को पाकिस्तान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान भेजने की इजाज़त देने के पाकिस्तान के फ़ैसले का स्वागत किया है.

अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत ने तालिबान के विदेश मंत्री से मिलकर उन्हें इस फ़ैसले की जानकारी दी. तालिबान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल क़ादिर बल्ख़ी ने ट्वीट कर कहा, ''आज विदेश मंत्री मौलवी अमीर ख़ान मुत्तक़ी ने अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद ख़ान से मुलाक़ात की. इस मीटिंग में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने और भारत से आने वाले गेंहू को अफ़ग़ानिस्तान पहुँचाने में पाकिस्तान की मदद पर विचार विमर्श किया गया.''

अफ़ग़ान प्रवक्ता अब्दुल क़ादिर बल्ख़ी ने कहा कि तालिबान विदेश मंत्री ने इजाज़त देने के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया.

अक्टूबर में मॉस्को में हुई बैठक के दौरान भारतीय दल ने तालिबान से अनौपचारिक मुलाक़ात में कहा था कि वो पाकिस्तान से इस बात की अपील करे कि वो भारत के सामानों को पाकिस्तान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान भेजने की इजाज़त दे. तालिबान के विदेश मंत्री ने नवंबर में पाकिस्तान का दौरा किया था और इमरान ख़ान से गुज़ारिश की थी कि वो भारत के सामान को पाकिस्तान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान जाने की इजाज़त दे दें.

उस समय इमरान ने विश्वास दिलाया था कि पाकिस्तान इस पर ग़ौर करेगा.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस महीने के शुरू में कैबिनेट की बैठक में इस पर फ़ैसला लिया गया और भारतीय दूतावास को भी इस फ़ैसले की जानकारी दे दी गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)