You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वेल्स की लाइटहाऊस की इस तस्वीर ने जीता है अवॉर्ड
वेल्स के गोवर प्रायद्वीर में बने व्हाइटफोर्ड प्वाइंट लाइटहाउस की एक तस्वीर के लिए स्टीव लिडियार्ड को हिस्टोरिक फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर 2021 का विजेता चुना गया है.
लिडियार्ड बताते हैं कि "जॉन बोवेन के बनाए डिज़ान पर साल 1865 में ये लाइटहाउस बनाया गया था. यहां पर इससे पहले 1854 में भी एक इमारत हुआ करती थी, जिसका कोई नामोनिशान नहीं बचा था. ये ब्रिटेन का इकलौता इस आकार का कास्ट आयरन टावर है जो लहरों के थपेड़े खा कर खड़ा है."
इस प्रतिस्पर्धा के लिए भेजी गई तस्वीरों को उनकी मौलिकता, तकनीकी दक्षता और तस्वीर के पीछे की कहानी और उनके ऐतिहासिक प्रभाव के आधार पर आंका गया है.
इस प्रतियोगिता में जज रहे प्रसारक और इतिहासकार डैन स्नो कहते हैं, "ये अवॉर्ड प्रतियोगियों की एक परफेक्ट तस्वीर खींचने की लगन और कोशिशों को प्रदर्शित करता है. एक बेहतरीन तस्वीर के लिए फोटोग्राफर रात भर जागते हैं, पहाड़ियां चढ़ते हैं और दूरस्थ स्थानों तक पहुंचते हैं."
इस प्रतियोगिता में हिस्टोरिक इंग्लैंड श्रेणी में सैम बाइंडिंग की खींची गई ब्रिस्टल के क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज की तस्वीर को चुना गया.
बाइंडिंग कहते हैं, "मैं नियमित तौर पर अपने कुत्ते को टहलाने के लिए क्लिफ्टन ब्रिज जाता हूं. ये ब्रिज शहर के लिए एक गेटवे का काम करता है. धुंध ने पहले से ही शानदार दृश्य में जादू सा घोल दिया था."
इस प्रतिस्पर्धा की 'जहां इतिहास घटा' श्रेणी के लिए इयान मैक्कलम की ड्रोन से खींची गई तस्वीर को चुना गया. उन्होंने 1960 के दशक में सेवर्न नदी में डूबे वेस्टेल एच और आर्कनडेल एच जहाज़ों की तस्वीर ली. ये जहाज़ आपस में टकरा गए थे.
अब देखिए इस साल की प्रतिस्पर्धा के लिए शॉर्टलिस्ट की गईं अन्य तस्वीरें
डेविड ऑक्सटेबी की ली गई यॉर्क इंग्लैंड के द शेंबल्स की तस्वीर
इंग्लैंड का हेयरफोर्ड कैथेडरल, तस्वीर - जो बोर्ज़सोनी
संकनकर्क, लेक डिस्ट्रिक्ट, इंग्लैंड, तस्वीर- मैथ्यू टर्नर
माउंट नेमरूत तुर्की, तस्वीर- मेहमत मासूम
नॉश्वान्सटाइन कासल, बावारिया, जर्मनी, तस्वीर- माइकल वेल्श
बैटरसी पॉवर स्टेशन, लंदन, तस्वीर- पीट एडमंड्स
कोर्फ़ कासल, इंग्लैंड, तस्वीर- सैम बाइंडिंग
बामबर्ग कासल, इंग्लैंड, तस्वीर- स्कॉट एंटक्लिफ़
ब्रीवरी शाफ्ट, इंग्लैंड, तस्वीर- टॉम मैकनैली
द एटोमिक बाम्ब डोम, हिरोशीमा, जापान, तस्वीर- वेयन बज
1973 अमेरिकी नेवी का सी-117डी, आइसलैंड, तस्वीर- येवहेन सामूशेंको
हैडरियन वॉल, इंग्लैंड, तस्वीर- केले ब्लेयर
सभी तस्वीरों के सर्वाधिकार सुरक्षित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)