दुनिया का सबसे प्रीमैच्योर जन्मा बच्चा, जिसका वज़न आधा किलो भी नहीं

इमेज स्रोत, UNIVERSITY OF ALABAMA AT BIRMINGHAM
दुनिया का सबसे कम वज़न का बच्चा एक पाउंड का यानी आधे किलो से भी कम का है. 21 सप्ताह का यह बच्चा अमेरिका में पैदा हुआ है. इस बच्चे को दुनिया के सबसे अधिक प्रीमैच्योर बच्चे के रूप में नामित किया गया है.
कर्टिस मीन्स का जन्म पिछले साल बर्मिंघम, अलाबामा में हुआ था. जन्म के समय इस बच्चे का वज़न सिर्फ़ 420 ग्राम था.
आमतौर पर गर्भावस्था का समय 40 सप्ताह का होता है लेकिन कर्टिस का जन्म महज़ 21 सप्ताह में हो गया. इस लिहाज़ से कर्टिस सामान्य नवजात बच्चों की तुलना में क़रीब 19 सप्ताह पहले पैदा हुआ.
उसकी मां मिशेल बटलर को चार जुलाई 2020 को प्रसव पीड़ा हुई और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उसके अगले दिन उन्होंने दोपहर के खाने के दौरान ही जुड़वां बच्चों, कर्टिस और सी'अस्या को जन्म दिया.
हालांकि, एक दिन बाद ही सी'आस्या की मौत हो गई.

इमेज स्रोत, UNIVERSITY OF ALABAMA AT BIRMINGHAM
इतने कम समय में पैदा हुए बच्चों के बचने की संभावना बेहद कम होती है. एक प्रतिशत से भी कम बच्चे ऐसी स्थिति में ज़िंदा रह पाते हैं.
किन डॉक्टरों ने और कर्टिस के अभिभावकों ने हिम्मत नहीं छोड़ी. वे आईसीयू में भर्ती कर्टिस की देखभाल करते रहे और सतर्क रहे.
क़रीब तीन महीने बाद कर्टिस को वेंटिलेटर से हटाया गया और 275 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
लेकिन चुनौती अभी ख़त्म नहीं हुई थी. डॉक्टरों को कर्टिस को मुंह से खाना सिखाना था.
डॉक्टरों ने उसे मुंह से सांस लेना और खाना सिखाया.
ये भी पढ़ेंः-

इमेज स्रोत, UNIVERSITY OF ALABAMA AT BIRMINGHAM
मिशेल बटलर ने एक बयान में कहा, "आख़िरकार कर्टिस को घर ले जाने और अपने बड़े बच्चों को उनके छोटे भाई से मिलवाना, वो एक ऐसा क्षण था जिसे मैं ज़िंदगी भर याद रखूंगी."
कर्टिस के तीन बड़े भाई-बहन और हैं. हालांकि कर्टिस को अभी भी सप्लिमेंटल ऑक्सीजन और एक फीडिंग ट्यूब की ज़रूरत पड़ती है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अब उसकी सेहत अच्छी है.
बर्मिंघम के अलबामा विश्वविद्यालय में नियोनेटोलॉजिस्ट डॉक्टर ब्रायन सिम्स गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से कहते हैं, "मैं लगभग 20 सालों से इस पेशे में हूं लेकिन मैंने कभी किसी बच्चे को इतना मज़बूत नहीं देखा जितना वो था, उसमें कुछ ख़ास था."
कर्टिस का डॉक्टर सिम्स की ही निगरानी में हुआ.

इमेज स्रोत, UNIVERSITY OF ALABAMA AT BIRMINGHAM
इससे पहले सबसे अधिक प्रीमैच्योर बच्चे का जन्म 21 सप्ताह दो दिन में हुआ था. यह बच्चा विस्कॉन्सिन में जन्मा था जिसका नाम रिचर्ड हचिंसन था.
रिचर्ड से पहले 34 साल तक यह रिकॉर्ड ओटावा में पैदा हुए एक बच्चे के नाम था. वो 21 सप्ताह और पाँच दिन में जन्मा था.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















