You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महिला बन फ़्लाइट पर चढ़ा कोरोना संक्रमित, फिर क्या हुआ?
फ़िल्मों में आप अक्सर पुरुषों को महिलाओं का रूप लेकर कभी पुलिस तो कभी गुंडों को चकमा देते देखते हैं. ऐसा ही कुछ मामला इंडोनेशिया में भी हुआ है.
यहां एक शख़्स ने अपनी पत्नी की पहचान लेकर हवाई यात्रा करने की कोशिश की.
ये शख़्स करोना से संक्रमित था, इसलिए उसने फ़्लाइट में चढ़ने के लिए अपनी पत्नी की पहचान का इस्तेमाल किया.
वो नक़ाब पहनकर एयरपोर्ट पहुंचा जिससे उसका चेहरा पूरी तरह छुप गया.
एयरपोर्ट पर उस शख़्स ने अपनी पत्नी का पासपोर्ट और कोविड नेगेटिव होने की रिपोर्ट दिखाई.
वो शख़्स सिक्योरिटी से बचकर निकलने में कामयाब हो गया और हवाई जहाज़ में सवार हो गया.
उस शख़्स ने अपनी यात्रा पूरी कर ही ली होती, लेकिन इस एक वजह से वो पकड़ा गया.
फ़्लाइट के दौरान बीच में ही उस शख़्स ने अपने कपड़े बदल लिए और नक़ाब उतार दिया.
लेकिन, एक परिचारिका (एयर होस्टेस) का ध्यान इस पर गया और उसने आगे इसकी जानकारी दे दी.
पुलिस ने मीडिया को बताया कि हवाई जहाज़ के लैंड होने के बाद उस शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया गया और तुरंत उसका टेस्ट करवाया गया.
शख़्स के कोरोना पॉज़िटिव आने पर पर उसे घर पर आइसोलेशन में रहने का आदेश दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि उसकी क्वॉरंटीन अवधि ख़त्म हो जाने पर उस पर मुक़दमा चलाया जाएगा.
इस व्यक्ति की पहचान उसके हस्ताक्षर के शुरुआती हिस्से डीडब्ल्यू से की गई है.
इंडोनेशिया में कोरोना के बढ़ते मामले
इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के चलते यात्रा पर कड़े प्रतिबंध लगे हुए हैं.
अधिकांश एयरलाइन ने 19 जुलाई से शुरू हुई ईद उल-अज़हा की छुट्टियों में यात्रा प्रतिबंधित की हुई है.
देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 50 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
हाल के हफ़्तों में, मरीज़ों से अस्पताल भर गए हैं और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है.
अब तक लगभग 30 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 72 हज़ार की मौत हो गई है.
वैक्सीनेशन की धीमी रफ़्तार और डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव को इंडोनेशिया में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह माना जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)