You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एलन मस्क के बयान के बाद उछले बिटकॉइन के दाम
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला फिर से बिटकॉइन को स्वीकार कर सकती है. मस्क के ये कहने के बाद बिटकॉइन की क़ीमत उछलकर तीस हज़ार डॉलर को पार कर गई है.
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने मई में कहा था कि अब वो बिटकॉइन को स्वीकार नहीं करेगी.
कंपनी ने बिटकॉइन माइन करने में बिजली की खपत को चिंता का विषय बताते हुए अपने फ़ैसले की वजह बताया था.
कंपनी ने ये फ़ैसला बिटकॉइन को स्वीकार करने के दो महीने बाद ही लिया था. बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी डिज़िटल करंसी है.
अब बी लेटर क्रिप्टोकरंसी कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क ने कहा है कि टेस्ला फिर से बिटकॉइन लेना शुरू कर सकती है.
उन्होंने ये भी कहा कि वो बिटकॉइन माइनिंग में जीवाश्म ईंधन की खपत की जांच भी करवा रहे हैं.
मस्क ने कहा, "मैं यह पुष्टि करने के लिए थोड़ा और परिश्रम चाहता था कि अक्षय ऊर्जा के उपयोग का प्रतिशत 50% या उससे अधिक है या नहीं, और इस प्रतिशत को बढ़ाने का ट्रेंड भी दिख रहा है, और यदि ऐसा है तो टेस्ला बिटकॉइन को स्वीकार करना फिर से शुरू कर देगी."
टेस्ला के कुछ निवेशकों और पर्यावरणविदों ने टेस्ला के बिटकॉइन स्वीकार करने के फ़ैसले की आलोचना की थी.
ये सवाल उठा था कि जिन वाहनों को पर्यावरण के प्रति सजग बताया जा रहा है, उन्हें ख़रीदने के लिए ऐसी करंसी के इस्तेमाल को अनुमति दी गई जो पर्यावरण के लिए ख़तरा हैं.
बिटकॉइन माइन करने में बड़ी मात्रा में ऊर्जा इस्तेमाल होती है. ये सवाल उठाया गया था कि ये बिजली जीवाश्म ईंधन से बन रही है या फिर अक्षय ऊर्जा से.
एलन मस्क क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक रहे हैं. उन पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए करने के भी आरोप लगते रहे हैं.
बी वर्ड कॉन्फ्रेंस में मस्क ने ये भी कहा कि उनकी कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के पास बिटकॉइन हैं. इसके साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर इथेरियम और डोजक्वॉइन में निवेश किया है.
मस्क पर ये भी आरोप लगते रहे हैं कि वो क्रिप्टोकरेंसी के दाम कृत्रिम रूप से बढ़वाते हैं और फिर उन्हें बेच देते हैं.
इस पर मस्क ने कहा, 'मैं इस दाम बढ़ाने और फिर बेचने में विश्वास नहीं करता हूँ. मैं बिटकॉइन को कामयाब होते देखना चाहता हूं.'
बी वर्ड कॉन्फ्रेंस में ट्विटर के कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी और एआरके मैनेजमेंट की प्रमुख कैथी वुड भी शामिल थीं.
मस्क की टिप्पणी के बाद बिटकॉइन के दाम 6 प्रतिशत तक उछल गए हैं जबकि इथेरियम में 10.6 प्रतिशत का उछाल आया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)