You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दक्षिण अफ़्रीका: जैकब ज़ूमा की गिरफ़्तारी के बाद शुरू हुई हिंसा में अब तक 72 की मौत
पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा को जेल में बंद किए जाने के बाद से दक्षिण अफ्रीका में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है.
मंगलवार को कई शहरों में भीड़ ने लूटपाट मचाई, शॉपिंग सेंटरों में आग लगा दी और कई जगहों पर पुलिस से भिड़ गई.
बीबीसी ने डरबन में एक इमारत की ऊपरी मंज़िल से फेंके जा रहे एक बच्चे का वीडियो कैमरे में क़ैद किया, इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर दुकानों में लूट के बाद आग लगा दी गई थी.
एक दिन पहले सोवेटो के एक शॉपिंग सेंटर में लूटपाट के दौरान मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई थी.
पिछले सप्ताह शुरू हुई हिंसा के बाद पुलिस की मदद के लिए सेना को तैनात किया गया है.
दक्षिण अफ़्रीकी पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने दंगा भड़काने वाले 12 संदिग्ध लोगों की पहचान की है और कुल 1,234 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने इसे दक्षिण अफ्रीका में 90 के दशक के दौरान, रंगभेद के ख़त्म होने से पहले वाले दौर के बाद की सबसे भीषण हिंसा बताया है.
क्वाज़ुलु-नटाल और गौतेंग प्रांतों के प्रमुख और छोटे शहरों में आगजनी, राजमार्गों को अवरुद्ध करने, दुकानों और गोदामों को लूटे जाने की कई खबरें सामने आ रही हैं.
मंत्रियों ने चेतावनी दी है कि अगर लूटपाट जारी रही, तो प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही बुनियादी खाने-पीने की आपूर्ति समाप्त हो सकती है. हालांकि उन्होंने आपातकाल की घोषणा से इंकार किया है.
बच्चे का क्या हुआ?
मंगलवार दोपहर क्वाज़ुलु-नटाल के तटीय शहर डरबन के सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट में एक अपार्टमेंट में फंसे लोगों की मदद के कई लोग दौड़े, उन्होंने ही बच्चे को लपक लिया.
ग्राउंड फ़्लोर पर दुकानों से चोरी कर वालों ने आग लगा दी गई थी, जिससे लोग ऊपर की मंज़िल पर फंस गए थे.
डरबन में बीबीसी संवाददाता नोम्सा मसेको का कहना है कि बच्चे को लपकने के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने सीढ़ियाँ लगा कर लोगों को निकालने में मदद की.
बच्चे की मां उससे फिर मिल गईं लेकिन वो इतनी भावुक थीं कि बात नहीं कर पाईं. आग पर काबू पाने के लिए बचाव दल करीब 20 मिनट के बाद पहुंचा.
कितना नुकसान हुआ है?
ब्लूमबर्ग समाचार एजेंसी ने बिजनेस लीडरशिप साउथ अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बुसिसिवे मावुसो के हवाले से बताया कि सोमवार दोपहर तक 200 से अधिक शॉपिंग मॉल लूट लिए गए थे.
सोवेटो, जो दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा टाउनशिप है और जहां कभी नेल्सन मंडेला का घर था, वहां 200 से अधिक मॉल में लूटपाट की गई है. कई शॉपिंग सेंटर पूरी तरह से तोड़ दिए गए हैं, साथ ही एटीएम, रेस्त्रां, शराब और कपड़ों की दुकानों में भी तोड़फोड़ मचाई गई है.
दक्षिण अफ्रीका के टाइम्स लाइव समाचार वेबसाइट के मुताबिक क्वाज़ुलु-नताल में, जहां पशुओं की भी चोरी की गई है, हिंसा जारी है. कुछ इलाकों में दंगाई एंबुलेंस पर भी हमला कर रहे हैं.
वीडियो फ़ुटेज से पता चलता है कि डरबन में सोमवार को राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान एक ब्लडबैंक लूट लिया गया.
अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच में शामिल नहीं होने के कारण पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा को पिछले महीने अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया था.
हालांकि ज़ूमा भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार करते रहे हैं.
79 वर्षीय ज़ूमा को 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. पिछले बुधवार को उन्होंने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था.
ज़ूमा के समर्थक ने उनकी रिहाई की मांग करते हु्ए सड़क जाम करना शुरू किया. धीरे-धीरे भीड़ हिंसात्मक हो गई और कई इलाकों में लोगों ने लूटपाट और आगजनी शुरू कर दी जो अब तक जारी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)