फिलीपीन्स में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 45 लोगों की मौत, 5 लापता

इमेज स्रोत, Reuters/Bogs Muhajiran
फिलीपीन्स में सेना का एक विमान क्रैश होने से 45 लोगों की मौत हो गई है. पांच लोग अब भी लापता हैं.
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दक्षिणी फिलीपीन्स में हुए हादसे में विमान सवार कई लोगों को बचा लिया गया है. इस विमान में 90 से ज़्यादा लोग सवार थे. यात्रियों में ज़्यादातर सैनिक थे.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों में भी ज़्यादातर सैनिक हैं लेकिन तीन आम नागरिकों की भी मौत हो गई है. वो विमान में सवार नहीं थे बल्कि जहां विमान हादसा हुआ, वहां मौजूद थे. घायलों को पास के सैन्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हादसे के बाद सी-130 हरकुलस विमान में आग लग गई
इसके पहले सेना प्रमुख जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि सी-130 विमान सुलु प्रांत के जोलो द्वीप पर लैंड करने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सोबेजाना ने कहा, "राहत और बचावकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं, हम प्रार्थना कर रहे हैं कि हम और लोगों की जान बचा सकें."
"यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. विमान रनवे से चूक गया, उसे संभालने की कोशिश असफल रही और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया."
स्थानीय मीडिया में हादसे की जो तस्वीरें आयी हैं उनमें कई इमारतों के ऊपर धुंए का गुबार साफ़ नज़र आ रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मध्य फिलीपीन्स में बारिश हो रही है, लेकिन ये साफ़ नहीं है कि हादसा ख़राब मौसम के कारण हुआ या नहीं.
सुलु के मुख्य शहर जोलो में हवाई अड्डा एक पहाड़ी इलाके से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां सेना अबू सय्यफ नाम के चरमपंथी गुट से लड़ाई लड़ रही है. इसमें से कुछ उग्रवादियों ने खुद को इस्लामिक स्टेट समूह से जोड़ लिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एएफ़पी के मुताबिक प्लेन में सवार कई यात्रियों ने हाल ही में सैन्य प्रशिक्षण में स्नातक की डिग्री ली थी और उन्हें मुस्लिम बहुल अशांत क्षेत्र में चरमपंथियों से लड़ने वाले एक टास्क फ़ोर्स के हिस्से के रूप में तैनात किया जा रहा था.
दक्षिणी फिलीपीन्स में कई चरमपंथी गुट मौजूद हैं इसलिए वहां बड़ी संख्या में सैनिक तैनात रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













