You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पुतिन की चेतावनी के बावजूद अमेरिका ने की यूक्रेन की मदद
अमेरिका ने यूक्रेन के लिए नये सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है. 15 करोड़ डॉलर के इस पैकेज में यूक्रेन को काउंटर आर्टिलरी रडार, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफ़ेयर इक्विपमेंट और काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी मुहैया कराई जायेगी.
अमेरिका ने यूक्रेन की ये मदद ऐसे समय में की है, जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है.
अमेरिका पहले ही यूक्रेन की सैन्य मदद की प्रतिबद्धता ज़ाहिर कर चुका था और कांग्रेस में भी इसकी घोषणा की जा चुकी थी. शुक्रवार को अमेरिका ने औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी दी.
इससे पहले अमेरिका मार्च 2021 में यूक्रेन को 12.5 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा कर चुका है. ये नई मदद उससे अलग होगी.
रूस ने साल 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया द्वीप समूह पर कब्ज़ा कर लिया था. तब से ही दोनों देशों के बीच तनाव है.
यूक्रेन में क्या चल रहा है
रूस की सीमा से लगे यूक्रेन के पूर्वी प्रांतों में इस समय सैन्य संघर्ष भी चल रहा है. रूस समर्थक अलगाववादी यूक्रेन के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं. इस युद्ध में अब तक 14 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
रूस ने हाल के महीनों में यूक्रेन से लगी सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ाई है. वहीं यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में लड़ाई भी तेज़ हुई है. इससे यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 16 जून को जिनेवा में मुलाक़ात होनी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस मुलाक़ात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को भरोसा दिया है कि वो यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखण्डता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन एफ़ किर्बी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमेरिका 15 करोड़ डॉलर की नई सैन्य मदद यूक्रेन को देने जा रहा है.
- ये भी पढ़ें-रूस का ये क़दम क्या यूक्रेन से तनाव कम कर पाएगा?
हथियार भी देगा अमेरिका
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन एफ़ किर्बी ने कहा कि इससे यूक्रेन के सैन्य बलों को अपने देश की क्षेत्रीय अखण्डता को सुरक्षित करने और नेटो के साथ समन्वय बढ़ाने में मदद मिलेगी.
इस सैन्य मदद में अमेरिका यूक्रेन को ड्रोन-रोधी एयर सिस्टम भी दे रहा है. अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन ने इस साल पर्याप्त रक्षा सुधार किये हैं जो अमेरिका से मदद हासिल करने के लिए ज़रूरी हैं.
अमेरिका के चुनाव अभियान के दौरान भी यूक्रेन का मुद्दा चर्चा में रहा था.
तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगे थे कि उन्होंने यूक्रेन को सैन्य मदद देने के बदले में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन के ख़िलाफ़ सबूत देने के लिए दबाव बनाया था.
इन आरोपों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग भी चला था, हालांकि उन्हें सीनेट ने बरी कर दिया था.
मदद की इस दूसरी किश्त के साथ ही अमेरिका ने वित्त वर्ष-2021 में यूक्रेन के लिए घोषित पूरी मदद जारी कर दी है.
इसी बीच यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में हिंसा जारी है. रूस समर्थक अलगाववादियों ने यूक्रेन पर पाँच लड़ाकों की हत्या के आरोप लगाये हैं.
वहीं शुक्रवार को यूक्रेन ने बमबारी में अपने एक सैनिक की मौत का दावा किया.
यूक्रेन और रूस के बीच तनाव में पश्चिमी देश यूक्रेन के साथ रहे हैं. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पश्चिमी देशों को हद में रहने की चेतावनी देते रहे हैं.
अप्रैल में राष्ट्र के नाम अपने सालाना संबोधन में पुतिन ने कहा था कि यदि पश्चिमी देश लाल-रेखा पार करते हैं तो रूस मुँहतोड़ जवाब देगा.
अपने भाषण में पुतिन ने कहा था कि "पश्चिमी देशों ने बेलारूस और यूक्रेन के बारे में तब नहीं सोचा जब वहाँ प्रदर्शन चल रहे थे."
उन्होंने कहा, "रूस के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की आक्रामकता का साथ देने वाले लोग अपने किये पर ऐसे पछताएंगे जैसे कभी नहीं पछताए होंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)