You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस: यूएई ने रमज़ान के लिए जारी किए नियम, नमाज़ का वक़्त सीमित किया गया
संयुक्त अरब अमीरात ने कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सावधानी के तौर पर रमज़ान के महीने के दौरान नए सुरक्षा नियमों को लागू करेगा.
13 अप्रैल से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस महीने के दौरान जो लोग एक घर में नहीं रहते उन्हें एक स्थान पर जुटना, आपस में पकवानों का लेनदेन करने से बचना चाहिए.
राष्ट्रीय आपातकालीन संकट एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने कहा है कि ''समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, हम सभी को सलाह देते हैं कि रमज़ान के दौरान शाम की सभाओं से बचें, पारिवारिक यात्राओं को सीमित करें और घरों और परिवारों के बीच पकवानों के वितरण और आदान-प्रदान से बचें. केवल एक ही घर में रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य पकवान साझा कर सकते हैं. "
मस्जिदों के बाहर इफ़्तार टेंट नहीं लगेंगे
प्राधिकरण ने ये भी कहा कि सामूहिक इफ़्तार टेंट और मस्जिदों के सामने खाने का स्टॉल लगाने की सख़्त मनाही है. साथ ही रेस्टोरेंट्स को भी खाना बांटने की इजाज़त नहीं होगी.
खाना केवल श्रमिक आवास में वितरित किया जा सकता है. हालांकि, जो लोग श्रमिकों को भोजन दान देना चाहते हैं, उन्हें इसे पैकेट में पैक करके आवास प्रबंधन या एक रेस्तरां के प्रबंधन की मदद लेनी चाहिए ताकि वितरण सहजता और सावधानी से हो सके.
तरावीह की नमाज़ का घटाया गया वक़्त
तरावीह की नमाज़, जो कि रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान इशा (यानी रात) की नमाज़ के बाद रात में पढ़ी जाती है, इसे केवल सख़्त दिशानिर्देशों के तहत ही अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा इशा और तरावीह की नमाज़ की अवधि अधिकतम 30 मिनट तक ही होगी.
सरकार का कहना है कि मस्जिदों को नमाज़ के बाद तुरंत बंद कर दिया जाएगा. वहीं महिलाओं के क्षेत्र और अन्य हिस्से बंद ही रहेंगे.
यूएई ने सभी को नए उपायों और निर्देशों का पालन करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि अधिकारी रमज़ान के दौरान गहन निरीक्षण अभियान चलाएंगे, और नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थानों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.
50% लोगों को वैक्सीन लगी
यूएई ने बताया है देश की 50 फ़ीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
मंगलवार को देश के स्वास्थ मंत्री अब्दुर रहमान अल ओवैस ने बताया कि टारगेट समूह के 52.46 फ़ीसदी लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
कुल लोगों को दी गई वैक्सीन का 70.21 फ़ीसदी हिस्सा बुज़ुर्गों और लंबे वक़्त से अस्वस्थ लोगों को दिया गया है.
ओवैस ने कहा, ''यह एक सकारात्मक क़दम है जिससे यूएई सबसे अधिक टीकाकरण वाले देशों में शामिल हो गया है.''
यूएई ने देशभर के 205 से अधिक केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीन की क़रीब 70 लाख खुराक़ दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)