You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भव्या लाल जिन्हें नासा ने बनाया कार्यकारी प्रमुख
भारतीय मूल की अमेरिकी भव्या लाल को सोमवार को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है.
भव्या लाल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के नासा के लिए परिवर्तन संबंधी समीक्षा दल की सदस्य हैं और बाइडन प्रशासन के अंतर्गत एजेंसी में बदलाव से जुड़े कामों को देख रही हैं.
नासा ने एक बयान जारी कर बताया, “नासा ने एजेंसी में उच्च पदों पर नियुक्तियां की हैं. भव्या लाल एजेंसी की कार्यकारी प्रमुख के तौर पर जुड़ रही हैं. फिलिप थॉम्पसन व्हाइट हाउस लिएज़ॉन, मार्क एटकिंड एजेंसी के ऑफिस ऑफ कम्यूनिकेशन में एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर और जैकी मैकगिनस एजेंसी के प्रेस सेक्रेट्री के तौर पर सेवाएं देंगे. इनके अलावा एलिसिया ब्राउन और रीगन हंटर की भी नियुक्ति की गई है.”
परमाणु इंजीनियरिंग में डिग्री
भव्या लाल के पास इंजीनियरिंग और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुभव है. वह इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एसटीपीआई) में साल 2005 से 2020 तक रिसर्च स्टाफ की सदस्य रह चुकी हैं.
भव्या लाल ने परमाणु इंजीनियरिंग में बीएससी और एमससी डिग्री हासिल की है. साथ ही मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से प्रौद्योगिकी एवं नीति में मास्टर डिग्री प्राप्त की है .
उन्होंने जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से सार्वजनिक नीति और सार्वजनिक प्रशासन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. वह परमाणु इंजीनियरिंग और सार्वजनिक नीति सम्मान सोसायटी की सदस्य भी हैं.
नासा ने बताया है, “भव्या लाल ने व्हाइट हाउस ऑफ़िस ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी, नेशनल स्पेस काउंसिल, नासा, रक्षा मंत्रालय और इंटेलिजेंस कम्यूनिटी के लिए अंतिरक्ष तकनीक, रणनीति और पॉलिसी के विश्लेषण का नेतृत्व किया है.”
अन्य उपलब्धियां
भव्या ने कमर्शियल रिमोट सेंसिंग पर नेशनल ओशनिक ऐंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन फेडरल अडवाइजरी कमेटी में लगातार दो बार सेवाएं दी हैं.
इसके साथ ही वह नासा के इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स प्रोग्राम और नासा एडवाइजरी काउंसिल की प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष और इंजीनियरिंग सलाहकार समिति की बाहरी काउंसिल सदस्य रही हैं.
एसटीपीआई से जुड़ने से पहले भव्या लाल एक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति शोध एवं परामर्श कंपनी सी-एसटीपीएस एलएलसी की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह मैसाचुसेट्स, केम्ब्रिज में स्थित एक वैश्विक नीति शोध कंसल्टेंसी एब्ट एसोसिएट्स में सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी स्टडीज की डायरेक्टर भी रही हैं.
वह नासा में बजट और वित्त के लिए वरिष्ठ सलाहकार भी रह चुकी हैं.
भव्या न्यूक्लियर एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीस इन स्पेस पर अमेरिकन न्यूक्लियर सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन (एनईटीएस) के पॉलिसी ट्रैक की सह-संस्थापक और सह-अध्यक्ष हैं. वह स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के साथ अंतरिक्ष इतिहास और नीति पर एक संगोष्ठी श्रृंखला का सह-आयोजन करती हैं.
नासा ने कहा है कि अंतरिक्ष क्षेत्र में कई योगदानों के लिए भव्या लाल को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स के एक कॉरेस्पॉन्डिंग मेंबर के रूप में नामित किया गया था और चुना गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)