ट्रंप समर्थकों की हिंसा पर पीएम मोदी समेत दुनिया के कई नेता बोले

इमेज स्रोत, Reuters
दुनिया भर के नेताओं ने वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा की निंदा की है.
इस हिंसा के कारण अमेरिकी कांग्रेस में होने वाले संयुक्त सत्र को टालना पड़ा है. इस सत्र में जो बाइडन को उनकी चुनावी जीत का सर्टिफ़िकेट दिया जाना था.
कई वैश्विक नेताओं ने अमेरिकी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले को 'लोकतंत्र पर हमला' बताया है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, "वॉशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा की ख़बर देखकर परेशान हूँ. सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को किसी ग़ैर-क़ानूनी विरोध के ज़रिये बिगड़ने नहीं दिया जा सकता."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा, "अमेरिका पूरी दुनिया में लोकतंत्र की एक मिसाल रहा है. इसलिए यह ज़रूरी है कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से हो."
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सेंचेज़ ने कहा है, "मुझे अमेरिका के लोकतंत्र की ताक़त पर विश्वास है. नए राष्ट्रपति जो बाइडन देश को इस तनावपूर्ण माहौल से बाहर लेकर जाएंगे और अमेरिकी नागरिकों को एकजुट करेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
फ़्रांस के विदेश मंत्री जीन ले द्रियान ने भी इस हिंसा को ग़लत बताते हुए कहा कि 'ये हमला अमेरिकी लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है.'
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी कैपिटल हिंसा को ग़लत ठहराया है. उन्होंने कहा, "वॉशिंगटन के जो नज़ारे देखने को मिल रहे हैं, वो परेशान करने वाले हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा, "अमेरिकी संसद लोकतंत्र का मंदिर है. वॉशिंगटन में हुए हमलों को देखना किसी झटके से कम नहीं है. हमें विश्वास है कि अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम दिया जाएगा."
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि 'पड़ोसी मुल्क़ में हुई हिंसा से कनाडा के लोगों को भी धक्का लगा है. यह लोकतंत्र पर हमला है. हिंसा के ज़रिए लोगों के मत को नहीं बदला जा सकता.'
इसी तरह तुर्की, चिली, अर्जेंटीना और वेनेज़ुएला ने भी अमेरिका में हुई हिंसा की आलोचना की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














