You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वो एक तस्वीर जो बन गई साल 2020 का आईना
साल 2020 जल्द ही साल 2021 हो जाएगा. साल 2020 किसी के लिए भी आसान नहीं रहा. कोरोना वायरस संक्रमण का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है.
हमने हमारे पाठकों को इस साल की अपनी सबसे ख़ूबसूरत याद, जिन्हें उन्होंने तस्वीरों में क़ैद किया... भेजने को कहा.
उन तस्वीरों में से कुछ तस्वीरें हमने आपके लिए चुनी हैं.
हॉवर्ड स्मिथ
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया के ज़्यादातर देश महीनों तक लॉकडाउन में रहे. जैसे ही पहला लॉकडाउन ख़त्म हुआ, मुझे ये सौभाग्य मिला कि मैं एक ऐसी जगह जा सकूं जहां बेहद सुकून था.
लेक डिस्ट्रिक, जहां सूरज की चमकती रोशनी थी. चारों ओर पहाड़ थे और दूर तक फैली हरी-पीली घास थी. बटरमेयर झील के पानी में पेड़ों का प्रतिबिंब ठहराव देने वाला था.
"मुझे लगता है कि मैं अपना लेंस कैप ऑन रख सकता था लेकिन बावजूद इसके मैंने एक बेहद सधी हुई तस्वीर ली."
टोनी कुक
यह तस्वीर मैंने अपने बगीचे में ली. जब मेरा बेटा और मेरे बेटे का बेटा भी साथ थे.
मेरा बेटा अपने बेटे और पत्नी के साथ लंदन से मेरे जन्मदिन के मौक़े पर आया था. नियमों के मुताबिक़, मैं उन्हें गले नहीं लगा सकता था. और इतनी दूर से गाड़ी चलाकर आने की वजह से वे बुरी तरह थक भी गए थे.
एगरिट्स बर्ग
यह तस्वीर मेक्सिको में लगे लोकल लॉकडाउन के ख़त्म होने के कुछ वक़्त बाद की ही है. लॉकडाउन ख़त्म हुआ तो उसके बाद ही हम अपने कुत्तों को बीच पर ले जा सके.
यह शाम का समय था. आसमान में बादल थे लेकिन बहुत गर्मी और उमस थी. इसलिए कुत्तों को समुद्र के किनारे खेलना बहुत पसंद आ रहा था.
उन्हें खेलते हुए देखना अपने आप ही खुशी देता है.
इन्हें देखकर एक बात जो मुझे हमेशा याद हो आती है वो ये कि ज़िंदगी के हर क्षण का मज़ा लेना ज़रूरी है और ज़िंदगी ने हमें जो छोटी-छोटी चीज़ें दी हैं उनका कृतज्ञ होना भी उतना ही अहम है.
हॉली कॉमरफ़ोर्ड
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लागू किये गए थे. सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई थी.
ऐसे में सप्ताहांत मेरे लिए बाहर की दुनिया को एकबार फिर तलाशने का एक मौक़ा था. और उसके बाद मैंने मेरे पिता के साथ जंगलों में खाना भी खोजा.
यह देखिए हमने नॉर्थ स्टैफ़ोर्डशायर में कुछ मशरूम खोजे.
हम हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि अगर हम खाने की तलाश कर रहे हैं जो कभी भी उस इलाक़े में ना हों जो आरक्षित हैं. हम सारा कुछ नहीं लेते आते. ज़रूरत भर का ही लेते हैं और बहुत सारा पीछे छोड़ देते हैं.
जेनी डाउनिंग
जब हम अपनी पोती से मिले तो वो पांच महीने की थी. यह तस्वीर पास के ही एक पार्क की है. हम वहां पिकनिक मना रहे थे और ये तस्वीर तभी की है.
मेरे पति उसके साथ खेलने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान भी रख रहे थे कि वो एक निश्चित दूरी बनाए रखें.
डॉर्कस जॉनसन
हमने लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही एक बर्ड-फ़ीडर लगा दिया था. हम हर रोज़ उसमें दाने भर दिया करते थे.
इससे हमारे और हमारे आस-पास रहने वाले पक्षी हर रोज़ दाना खाने आया करते थे.
गैब्रियल टर्नक्लिफ़
यह साल 2020 की मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है. ये तस्वीर मुझे उस रोशनी भरे दिन की याद दिलाता है जब मैंने प्रकृति के क़रीब रहकर वक़्त गुज़ारा था.
यह तस्वीर मैंने अपने एक हाथ से ली थी. मैं उस पक्षी को अपने बाएं हाथ से रिझाने की कोशिश कर रहा था.
सू किम
क्या आप बेहोश हो गए हैं?
पीटर क्विन
शेफ़ील्ड शहर से कुछ मील की दूरी पर पीक डिस्ट्रिक्ट में क़रीब 100 लाल हिरण घूम रहे थे.
सोन्या रॉजर्स
लॉकडाउन ने हमसे भले ही बहुत कुछ छीना लेकिन इस दौरान हमें उन चीज़ों के बारे में सोचने का समय भी मिला जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं.
इस दौरान मैंने चीज़ों को ज़्यादा गंभीरता से और नए तरीक़े से देखने का हुनर सीखा.
छोटे-छोटे बीज जिन पर पानी का संतुलन था. कितना ख़ूबसूरत और संतुलित.
डियर्डे कोडी
साल 2020 एक मुश्किल साल था लेकिन यही वो साल था जब मेरा बच्चा मेरी गोद में आया.
जिस दुनिया में वो आ रहा था वो उसके लिए बिल्कुल अलग थी. उस दुनिया से जिसमें मैं बड़ी हुई. महामारी के इस दौर में अपने बच्चे को देखकर मुझे हमेशा लगता है कि आने वाली पीढ़ी किसी भी संकट का सामना करने के लिए तैयार है.
सोफ़ी हॉडसन
सात मार्च के बाद से ही एविएशन इंडस्ट्री कोविड महामारी की चपेट में हैं. यह इंडस्ट्री कोविड महामारी से प्रभावित सबसे बुरे सेक्टर्स में से एक है.
बीते कुछ सप्ताह से विमान सेवाएं दोबारा शुरू हुई हैं लेकिन उन्हें पहले की तरह सामान्य होने में अब भी वक़्त लगेगा.
राशेल व्हीलर
ये तस्वीर वेस्ट यॉर्कशायर के ऑक्सेनहोप में ली शॉ रिज़र्वोयर के ऊपर ली गई है.
मेरे घर में मैं और मेरे पति दोनों ही काम करते हैं. ऐसा लगता है कि हमारे साल 2020 में या तो काम करना है या फिर टहलना.
स्टीव एवांस
मैं दक्षिण-पश्चिमी ओंटारियो में जहां रहता हूं, उसके पास ही एक वेटलैंड है.
मैं जा तो रहा था वेटलैंड की ओर लेकिन वहीं मुझे हुरून झील के पास इन पंक्षियों ने ठिठकने पर मजबूर कर दिया.
जेसिका वॉकर
पूरे सप्ताह कोविड महामारी से जुड़ी तनावपूर्ण ख़बरों के बाद पांच मिनट की शांति पाने की कोशिश और ऐसे में अपनी बेटी के साथ समय बिताने से अच्छा क्या ही होगा.
स्टीवर्ट मैसन
यह तस्वीर उस दिन ली गई जब पहली बार सार्वजनिक जगहों पर चेहरे पर मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया था.
मेरे लिए ये तस्वीर से दिखाती है कि कोविड-19 की कितना गहरा असर हमारे पर्यावरण पर पड़ा है.
टैमसिन डेविस
कोविड महामारी के दौरान स्कूल भी बंद हो गए. ज़्यादातर देशों में अब भी स्कूल बंद ही हैं और बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.
आपको क्या लगता है बच्चों को स्कूल जाना और पढ़ना ज़्यादा पसंद होगा या फिर इस तरह एक कुर्सी पर लैपटॉप के सामने बैठकर...
जॉन नीसन
जून के महीने में स्टॉकटॉन में मैंने एक बिलबोर्ड पर ये पोस्टर देखा. ऐसा लग रहा था जैसा ये पोस्टर पूरी दुनिया के अस्त-व्यस्त होने की कहानी कह रहा हो.
हैरी पॉटर के नाम वाला जादूगर का ये किरदार भविष्य के बारे में उम्मीद की किरण जगाता है और बताता है कि कभी-कभी कुछ ग़लत भी हो जाता है. जिस
तरह पोस्टर फट कर गिरा है तस्वीर में लड़की के चेहरे पर मास्क-सा बन गया है जो हमें बताता है कि अब हमें सतर्कता हमेशा बरतनी चाहिए.
क्या आपने हैरी पॉटर देखी है? अगर आप हैरी पॉटर और उसके दोस्तों के फ़ैन हैं तो इस तस्वीर में आपके लिए कुछ है... खोजिए..
बिंग लिन
ऐसे समय में जबकि हम दुनिया से पूरी तरह से कट चुके थे तो हममें से ज़्यादातर लोगों के पास एक ही चीज़ थी. जिसे हम अपने क़रीब रख सकते थे... मोबाइल.
हममे से बहुतों की ज़िंदगी तो अब सिर्फ़ मोबाइल तक ही सिमट कर रह गई है. शायद ये इस महामारी का सबसे बुरा प्रभाव है.
हेदर रेल्टन
इस साल बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसकी हममे से किसी को कोई उम्मीद नहीं थी.
लेकिन फिर भी यह साल कई मायनों में मेरे लिए यादगार रहा.. इस साल ऑपरेशन के ज़रिए मेरे बेटे का जन्म हुआ.
उसके जन्म के वक्त की ये तस्वीर मेरे पास मौजूद एनेस्थीसिस्ट ने ली थी. ये पहला मौक़ा था जब मैं अपने बच्चे को देख रही थी और इस दुनिया में उसका स्वागत कर रही थी.
सभी तस्वीरें कॉपीराइट के अधीन हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)