बेलारूस: राष्ट्रपति लुकाशेंको ने दिया पद छोड़ने का संकेत, रूस डाल रहा है दबाव?

अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको

इमेज स्रोत, Mikhail Svetlov

इमेज कैप्शन, अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने संकेत दिए हैं कि वो सत्ता छोड़ सकते हैं.

लुकाशेंकों ने कहा कि वो संविधान में उस बदलाव का समर्थन करते हैं जो भविष्य में राष्ट्रपति की भूमिका को कमज़ोर कर देगा.

उन्होंने कहा कि वो इसके बाद 'राष्ट्रपति' नहीं रहेंगे. हालाँकि लुकाशेंको ने पद छोड़ने का कोई समय नहीं बताया.

लुकाशेंको पिछले 26 वर्षों से बेलारूस की सत्ता पर काबिज़ हैं लेकिन इस बार इस अगस्त में उन्हें एक बार राष्ट्रपति चुने जाने पर चुनाव नतीजों को लेकर गहरा विवाद खड़ा हो गया था.

इतना ही नहीं, बेलारूस में लोग उनके ख़िलाफ़ ही अगस्त से ही भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

व्लादीमिर पुतिन और लुकाशेंको

इमेज स्रोत, Mikhail Svetlov

लगातार उठ रही है इस्तीफ़े की माँग

इससे पहले गुरुवार को अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको के प्रमुख समर्थक रूस ने ज़ोर देकर कहा था कि संविधान में सुधार के साथ ही आगे बढ़ें.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बेलारूस की राजधानी मिंस्क के दौरे पर थे और तभी उन्होंने यह बात कही.

हालाँकि बेलारूस के विपक्षी नेताओं ने लुकाशेंको के सत्ता छोड़ने के संकेत को महज 'टालने की तरकीब' बताया है.

विपक्षी नेताओं का कहना है कि बेलारूस में नौ अगस्त को हुए राष्ट्रपति चुनावों में हेरफेर किया गया था. विपक्षी नेता लुकाशेंको के तत्काल इस्तीफ़े की माँग कर रहे हैं.

बेलारूस में राष्ट्रपति लुकाशेंको का विरोध करने वाले कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया जा चुका है और स्वेतलाना तिख़ानोव्सकाया समेत कई विपक्षी नेता निर्वासन में रहने को मजबूर कर दिए गए हैं.

स्वेतलाना तिख़ानोव्सकाया

इमेज स्रोत, SERGEI GAPON

इमेज कैप्शन, स्वेतलाना तिख़ानोव्सकाया

रूस डाल रहा है दबाव?

इतना ही नहीं, बेलारूस की पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि वो सत्ताविरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ बर्बरता से पेश आ रही है.

66 वर्षीय अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने शुक्रवार को कहा कि बेलारूस के संविधान में राष्ट्रपति की ताकत में कटौती के मद्देनज़र सुधार किया जाना चाहिए.

इसके बाद उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रस्तावित सुधार उन पर लागू नहीं होगा क्योंकि वो नई व्यवस्था के अंतर्गत राष्ट्रपति नहीं रहेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि अब लुकाशेंको के सबसे करीबी सहयोगी माने डाने वाले रूस ने भी उन पर दबाव डालना शुरू कर दिया है.

बेलारूस में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

ले सकते हैं 'यू-टर्न'

राजधानी मिंस्क में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने लुकाशेंको को याद दिलाया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने बेलारूस में संवैधानिक सुधार देखने की अपनी इच्छा 'बार-बार ज़ाहिर की है.'

मॉस्को में मौजूद बीबीसी संवाददाता सारा रेन्सफ़ोर्ड का मानना है कि ऐसा लगता है कि लुकाशेंको रूस का इशारा समझ गए हैं और वो सत्ता से बाहर अपना रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं.

हालाँकि सारा यह भी कहती हैं लुकाशेंको को अपने शासनकाल में बेहद अप्रत्याशित और यू-टर्न वाले रवैये के लिए भी जाना जाता है, इसलिए अभी कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)