इथियोपिया के टिग्रे से विद्रोहियों ने इरीट्रिया के एयरपोर्ट पर दाग़े रॉकेट

इथियोपिया में पिछले बारह दिनों से जारी तनाव में भारी इज़ाफ़ा हुआ है क्योंकि इथियोपिया के टिग्रे क्षेत्र में सक्रिय एक बाग़ी सैन्य-दल ने शनिवार को इरीट्रिया की राजधानी असमारा के एक हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला कर दिया.

इस बाग़ी सैन्य-दल के एक स्थानीय नेता ने रविवार सुबह इसकी सूचना दी.

उन्होंने यह भी बताया कि 'इथियोपिया में कई मोर्चों पर अब भी लड़ाई जारी है.'

समाचार एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, इरीट्रिया की राजधानी पर शनिवार रात कम से कम तीन रॉकेट दाग़े गये जिनमें से दो रॉकेट असमारा हवाई अड्डे पर गिरे.

बाग़ी सैन्य गुट का नेतृत्व कर रहे एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उन्होंने इरीट्रिया के हवाई अड्डे को निशाना इसलिए बनाया क्योंकि इथियोपिया के सैनिक टिग्रे क्षेत्र में हमला करने के लिए उस हवाई अड्डे का प्रयोग कर रहे थे.

हालांकि, इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबे अहमद अली ने अपने एक ट्वीट में इन आरोपों को ख़ारिज किया है.

हालांकि, विश्लेषक कहते हैं कि ताज़ा हमले से इस क्षेत्र में हालात और तनावपूर्ण हो गये हैं जिसकी वजह से हज़ारों इथियोपियाई नागरिकों को विस्थापित होना पड़ा है.

शांतिपूर्ण संबंधों के लिए मिला था नोबेल

पीएम अबे अहमद अली ने साल 2018 में सत्ता संभाली और तभी से इथियोपिया में बड़े बदलाव शुरू हुए.

पिछले साल ही उन्हें अपने पड़ोसी देश इरीट्रिया से शांतिपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था क्योंकि इथियोपिया और इरीट्रिया, दोनों देशों ने दो दशक पहले एक विध्वंसकारी युद्ध लड़ा था.

लेकिन अहमद अली की सरकार में जिस तेज़ी से इथियोपिया में बदलाव हुए हैं, उन्होंने टिग्रे पीपुल्स लिब्रेशन फ़्रंट (टीपीएलएफ़) को, जो कि लंबे वक़्त तक इथियोपिया की राजनीति में सक्रिय रहा, उसे मुख्यधारा से हटा दिया है.

इसी वजह से इथियोपिया की केंद्रीय सरकार और टीपीएलएफ़ के बीच तनाव है जो ताज़ा हमलों के बाद बढ़ा है.

टिग्रे क्षेत्र के बाग़ी सैन्य गुटों ने अब यहाँ तक आरोप लगाया है कि इरीट्रिया के सैनिक, इथियोपिया के सैनिकों की मदद के लिए उनके क्षेत्र (इथियोपिया) में दाख़िल हुए.

हालांकि, प्रधानमंत्री अली ने इसे भी ग़लत बताया है. इरीट्रिया ने भी कहा है कि वो इस क्षेत्रीय विवाद में किसी तरह से शामिल नहीं है.

बहरहाल, मिल रही सूचनाओं के अनुसार इरीट्रिया में हुए हमले में किसी के मारे जाने की कोई ख़बर नहीं है, लेकिन इस घटना से यह तनाव पहले से बढ़ गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)