You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फ़्रांस के नौ शहरों में रात का कर्फ़्यू
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर क़ाबू पाने के लिए राजधानी पेरिस समेत नौ शहरों में लोगों को रात नौ बसे से सुबह छह बजे तक अपने घरों में रहना चाहिए.
मैक्रों ने टीवी पर दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शनिवार से इन नौ शहरों में रात का कर्फ़्यू लगाया जाएगा औ जो कम से कम चार हफ़्तों तक चलेगा.
फ़्रांस ने देश में स्वास्थ आपातकाल भी लागू कर दिया है.
बुधवार को कोरोना के 22,951 नए मामले सामने आए.
पूरे यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकारें नई पाबंदियाँ लागू कर रही हैं.
नीदरलैंड्स में स्थानीय समयानुसार रात के दस बजे से आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
इससे पहले बुधवार को स्पेन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र कैटालोनिया ने कहा कि गुरुवार से बार और रेस्त्रां को अगले 15 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है.
चेक गणराज्य में भी स्कूलों और बार को बंद कर दिया गया है. पिछले दो हफ़्तों में यूरोप में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले यहीं देखे गए हैं.
चेक गणराज्य में हर एक लाख आबादी पर 581.3 कोरोना संक्रमण के मामले पिछले दो हफ़्तों में देखे गए हैं.
पूरे यूरोप में कोरोना संक्रमण की दर में इज़ाफ़ा हो रहा है. रूस में बुधवार को 14,321 नए मामले सामने आए और 239 लोगों की मौत हुई.
फ़्रांस में उठाए जा रहे नए क़दम
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि मार्च-अप्रैल में जब कोरोना फैला था, उसकी तुलना में कोरोना की यह ताज़ा लहर बिल्कुल अलग है क्योंकि उस समय पूरे फ़्रांस में वायरस फैला था.
राजधानी पेरिस समेत कुल नौ शहरों में रात का कर्फ़्यू लगाया जा रहा है.
राष्ट्रपति ने कहा कि शुरूआत में चार हफ़्तों तक कर्फ़्यू जारी रहेगी और फिर उसके बाद सरकार इसे छह हफ़्तों तक बढ़ाने की कोशिश करेगी.
रात का कर्फ़्यू लगाने से लोग देर शाम और रात के समय रेस्त्रां और दूसरे निजी घरों में नहीं जा सकेंगे.
कर्फ़्य के दौरान (रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक) लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए कोई जायज़ वजह होनी चाहिए. रोज़मर्रा की ज़रूरत वाली चीज़ों के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी.
स्कूल खुले रहेंगे और दिन के समय लोगों के एक शहर से दूसरे शहर जाने में भी कोई पाबंदी नहीं होगी.
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, "हमें कार्रवाई करनी पड़ी. वायरस के फैलाव पर हमें ब्रेक लगाने की ज़रूरत है."
राष्ट्रपति ने कहा कि वो समझते हैं कि कर्फ़्यू में रहना लोगों के लिए मुश्किल काम है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)