You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दाऊद इब्राहिम का कराची में है घर, पाकिस्तान ने किया स्वीकार
पाकिस्तान ने एक अधिसूचना में बताया है कि कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है और उसने दाऊद पर आर्थिक प्रतिबंध लागू किए हुए हैं.
हालांकि, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह कोई नई अधिसूचना नहीं है.
18 अगस्त को जारी हुई अधिसूचना को लेकर स्थानीय संवाददाताओं से पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद चौधरी ने कहा, "18 अगस्त 2020 को पाकिस्तान ने जो एसआरओ (वैधानिक अधिसूचना) जारी किया है वो पुख़्ता है और जो पहले एसआरओ जारी हुए थे वो भी एक प्रक्रिया के तहत थे. इसलिए प्रतिबंधित सूची या प्रतिबंध उपायों में कोई बदलाव नहीं है."
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "दो संयुक्त एसआरओ को 18 अगस्त 2020 को जारी किया, जो तालिबान, आईएस और अलक़ायदा को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में जगह देने वाली वर्तमान स्थिति को दिखाने के लिए था. यह एसआरओ समय-समय पर निकाले जाते रहे हैं. ऐसे ही एसआरओ क़ानूनी आवश्यकताओं और अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारियों के साथ विदेश मंत्रालय प्रकाशित करता रहा है. पिछले एसआरओ 2019 में प्रकाशित किए गए थे."
प्रवक्ता ने कहा है, "इस एसआरओ में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित लोगों और संगठनों की जानकारी है. मीडिया के कुछ तबकों में ऐसी रिपोर्ट चल रही हैं कि पाकिस्तान ने इन रिपोर्ट के ज़रिए कोई नए प्रतिबंध लगाए हैं जो सही नहीं हैं. इसी तरह के दावे भारतीय मीडिया के कुछ तबकों में एसआरओ के आधार पर किए गए हैं कि पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि कुछ लोग उसके यहां पर रह रहे हैं जो आधारहीन और भ्रामक है."
ये भी पढ़ें: जानिए मुंबई में किसने ख़रीदी दाऊद की संपत्तियां
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की हालिया अधिसूचना में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जिन लोगों और संगठनों पर आर्थिक, यात्रा प्रतिबंध आदि लगाए हैं पाकिस्तान उन लोगों और संगठनों की संपत्तियां, बैंक अकाउंट बिना नोटिस के ज़ब्त कर रहा है.
पेरिस स्थित फ़ाइनैंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) ने पाकिस्तान को जून 2018 में ग्रे लिस्ट में डालते हुए कहा था कि पाकिस्तान 2019 तक इन संगठनों और लोगों पर कार्रवाई करे.
दाऊद के कितने पते
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट में 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम का पता क्लिफ़्टन के व्हाइट हाउस के रूप में दर्ज है. इसके अलावा दाऊद के कराची के दो और पतों का इसमें ज़िक्र है.
साथ ही इसमें दाऊद के कई नामों के बारे में भी बताया गया है. उनका जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था और उनके भारतीय पासपोर्ट को निरस्त कर दिया गया था इसका ज़िक्र भी इस लिस्ट में है.
पाकिस्तान सरकार ने 18 अगस्त को अधिसूचना जारी की थी जिसमें 88 चरमपंथी संगठनों और लोगों पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध की जानकारी थी.
इसमें जमात उद दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर के नाम भी शामिल थे.
सोशल मीडिया पर भी ख़ासी चर्चा
दाऊद इब्राहिम के पते से जुड़ी ख़बरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी ख़ासे ट्वीट आना शुरू हो गए. अधिकतर लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किए. मंजरी यशवंत ने ट्वीट किया कि सर्जिकल स्ट्राइक का वक्त आ गया है.
वहीं, पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने लिखा है कि पाकिस्तान के इस फ़ैसले में कुछ भी नया नहीं है.
भारत काफ़ी समय से कहता आ रहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची शहर में रह रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान इस बात को ख़ारिज करता रहा है.
दाऊद इब्राहिम के ख़िलाफ़ मुंबई बम ब्लास्ट के अलावा हवाला, फ़िरौती जैसे मामले हैं. मुंबई बम ब्लास्ट में 257 लोग मारे गए थे जबकि 700 लोग घायल हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)