बाइडन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा की ज़ुबानी जंग

बराक ओबामा- डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, CHIP SOMODEVILLA/GETTY IMAGES

अमरीका में बुधवार की रात आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक अहम पड़ाव साबित होने जा रही है.

डेमोक्रेटिक कन्वेंशन 2020 के तीसरे दिन कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर जो बाइडन के डिप्टी के तौर पर उपराष्ट्रपति की उम्मीदवारी को स्वीकार करने वाली हैं.

कमला हैरिस पहली काली महिला और पहली एशियाई मूल की शख़्स हैं जो इस पद के लिए दावेदारी कर रही हैं.

बाइडन- कमला हैरिस

इमेज स्रोत, EPA

बुधवार को हो रहे वर्चुअल आयोजन में कमला हैरिस के समर्थन में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक़ ओबामा और 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार का सामना कर चुकीं हिलेरी क्लिंटन समर्थन भी अपील करने वाले हैं.

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जो बाइडन और कमला हैरिस के समर्थन में जो बोलने वाले हैं, उसमें वे बाइडन के साथ अपने कामकाजी अनुभवों का जिक्र करेंगे.

उनके लिखित भाषण के अंश के मुताबिक बराक ओबामा इस संबोधन में बोलेंगे, "आठ साल राष्ट्रपति रहने के दौरान हर बड़े फैसले में जो बाइडन मेरे पीछे खड़े रहे. उन्होंने मुझे बेहतर राष्ट्रपति बनाया. उनके पास अनुभव है, चरित्र है कि वे देश को बेहतर बना सकें."

डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इतना ही नहीं अमरीका के 44वें राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधने वाले हैं. उनके भाषण के अंश के मुताबिक, "मैंने उम्मीद की थी कि देश के ख़ातिर डोनाल्ड ट्रंप अपनी ज़िम्मेदारी को गंभीरता से लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया."

ओबामा के भाषण में वह हिस्सा भी है जहां वे यह कहेंगे कि अमरीका में लोकतंत्र ख़तरे में है.

हालांकि ओबामा के भाषण के हिस्से के सार्वजनिक होने के चलते डोनाल्ड ट्रंप ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "राष्ट्रपति के तौर पर ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया. मैं ओबामा और बाइडन की वजह से ही यहां हूं. क्योंकि अगर उन लोगों ने अच्छा काम किया होता तो मैं यहां नहीं होता."

ट्रंप ने यह भी कहा अगर ओबामा ने अपना काम ठीक से किया होता तो वे राष्ट्रपति चुनाव की होड़ में शामिल भी नहीं होते.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं अपने पूर्व जीवन को काफी इंजॉय कर रहा था. लेकिन उन लोगों ने इतना ख़राब काम किया कि मैं यहां राष्ट्रपति के तौर पर खड़ा हूं."

डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा को निष्प्रभावी और ख़राब राष्ट्रपति बताया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)